इस पेड़ के परिक्रमा मात्र से ठीक हो रही लाइलाज बीमारियां, जानिए मान्यता के पीछे का रहस्य
इस वृक्ष के परिक्रमा करने से जहां लोगों की लाइलाज बीमारियां ठीक हो रही है. वहीं जन्मजात विकलांगों को भी विकलांगता से मुक्ति मिल रही है एवं लोगों की दैविक और भौतिक समस्याओं का भी निदान हो रहा है.
छतरपुर. जिले के अलीपुरा क्षेत्र से एक चमत्कारिक वृक्ष की खबर सामने आई है. बताया जा रहा है वृक्ष के परिक्रमा मात्र से लाइलाज बीमारियों से लोगों को छुटकारा मिल रहा है. इस वृक्ष के परिक्रमा करने से जहां लोगों की लाइलाज बीमारियां ठीक हो रही है. वहीं जन्मजात विकलांगों को भी विकलांगता से मुक्ति मिल रही है एवं लोगों की दैविक और भौतिक समस्याओं का भी निदान हो रहा है.
रविवार और बुधवार परिक्रमा का विशेष महत्व
वैसे तो जिस वृक्ष को सिद्ध बताया जा रहा है वह काफी पुराना है. जानकारी यह भी यह कि इस वृक्ष में पथरिया माता नाम की देवी का वास है. स्थानीय इस वृक्ष को लेकर बताते है कि जुलाई माह में एक राहगीर को इस वृक्ष के परिक्रमा करने मात्र से उसकी समस्याओं से मुक्ति मिल गई. इस वृक्ष में रविवार और बुधवार को परिक्रमा का विशेष महत्व है और अब यहां दोनों दिन लाखों की संख्या में भीड़ एकत्रित होने लगी है.
देवी भेंट में लगते है पांच पत्थर
इस वृक्ष से लोगों की समस्याएं एवं बीमारियां दूर होने की बात जितनी चमत्कारिक एवं रहस्यमयी है उतनी ही रहस्यमयी यहां की पूजा पद्धति है. इस वृक्ष में पथरिया माता को चढ़ावा के रूप पांच पत्थर लेकर जाना होता है. साथ ही श्रद्धालु अपनी श्रद्धा के अनुसार प्रसाद चढ़ा सकते हैं लेकिन पांच पत्थर चढ़ाना आवश्यक है.
दूर दूर से आते है श्रद्धालु, प्रशासन कर रही व्यवस्था
दो माह पूर्व विख्यात हुए इस वृक्ष के दर्शन करने दूर-दूर से श्रद्धालु आते हैं. यहां पर मौजूद पथरिया माता को लोग पत्थर अर्पित करके इसकी परिक्रमा करते है. लोगों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए क्षेत्रीय विधायक ने भी प्रशासन को पत्र लिखकर यहां व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की है.
स्थानीय लोग बताते हैं कि इस स्थान पर दूर-दूर के श्रद्धालु जिनमें इंदौर भोपाल दिल्ली लखनऊ कानपुर एवं अनेक महानगरों सहित अनेक जिला और प्रदेशों के लोग यहां पर आकर अपनी मन्नत मांगते हैं.