खेल

IND vs ENG 2nd Test: केएल राहुल ने लॉर्ड्स में लगाया ऐतिहासिक शतक, पहले दिन भारत ने 3 विकेट खोकर बनाए 276 रन

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में अभी तक भारत ने शानदार प्रदर्शन किया है। मुकाबले के पहले दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने 3 विकेट पर 276 रन बना लिए हैं। यह मुकाबला लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जा रहा है। भारतीय टीम की ओर से केएल राहुल नाबाद 127 रन और अजिंक्य रहाणे 1 रन बनाकर नाबाद हैं।
READ MORE:Independence Day: आख़िर 15 अगस्त 1947 को ही क्यों आजाद हुआ देश, ज्योतिष क्यों थे नाराज? पढ़ें दिलचस्प कहानी
लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर हो रहे दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी का न्योता दिया। भारतीय टीम की ओर से रोहित शर्मा और केएल राहुल ने शानदार शुरुआत की रोहित (83) लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर अपने करियर का 13वां अर्धशतक भी जड़ा। वहीं केएल राहुल ने शानदार शतक जड़ा दोनों ने पहले विकेट के लिए 126 रन जोड़े। इसके बाद चेतेश्वर पुजारा कुछ खास नहीं कर सके और जेम्स एंडरसन का दूसरा शिकार बनके महज 9 रनों पर वापस पविलियन लौट गए।
READ MORE: Nag Panchami 2021: इस बार नाग पंचमी पर 108 साल बाद दुर्लभ संयोग, ऐसे करें नाग देवता को प्रसन्न, होगी धन वर्षा और आएगी खुशहाली
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली एक बार फिर अर्धशतक नहीं लगा सके। वे 42 रन बनाकर तेज गेंदबाज ओली रॉबिनसन का शिकार हुए। इंग्लैंड की ओर से दो विकेट एंडरसन तो कोहली का बड़ा विकेट रॉबिन्सन ने लिया। पांच मैच की टेस्ट सीरीज का यह दूसरा मुकाबला है। वहीं, केएल राहुल ने अपने टेस्ट करियर का छठा शतक जड़ा। वह लॉर्ड्स में बतौर ओपनर शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बने। विराट और राहुल के बीच तीसरे विकेट के लिए 117 रनों की शतकीय साझेदारी हुई।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button