IND vs ENG T20: हार के बाद पलटवार को बेताब भारतीय टीम, आज खेला जायेगा दूसरा टी20 मुकाबला
नई दिल्ली| पहले मैच में अपने सितारा बल्लेबाजों और मैच जिताऊ खिलाड़ियों की नाकामी से स्तब्ध भारतीय टीम रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में बल्ले से बेहतर प्रदर्शन के इरादे से उतरेगी।तीन महीने में सीमित ओवरों का भारत का यह पहला मैच था लेकिन लोकेश राहुल, हार्दिक पंड्या और युजवेंद्र चहल जैसे ‘मैच विजेता’ लय में नहीं दिखे। इंग्लैंड ने बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण तीनों में भारत को उन्नीस साबित कर दिया।
कोहली से बड़ी पारी की आस:
टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी शिखर धवन 12 गेंद में चार रन ही बना सके । रोहित शर्मा को लगातार छह टेस्ट खेलने के बाद आराम दिया गया जो ऑस्ट्रेलिया में 14 दिन कड़े एकांतवास में भी रहे थे । शीर्षक्रम पर हालांकि रोहित का खेलना बेहद जरूरी है।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 70 शतक लगा चुके विराट के खाते में इस प्रारूप में एक शतक नहीं है। उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 94 रन है जो दिसंबर 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया था।