विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम 18 जून से न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC)के फाइनल में भिड़ेगी। यह मुकाबला इंग्लैंड के साउथैम्प्टन स्थित एजेस बाउल स्टेडियम में खेला जाएगा। न्यूजीलैंड की कमान केन विलियमसन के हाथ में होगी।
इंग्लैंड में मैच होने की वजह से दिग्गज क्रिकेटर खिताब जीतने के लिए न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी बता रहे हैं। टेस्ट चैंपियनशिप के दौरान विदेशी धरती पर टीम इंडिया का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड से कहीं ज्यादा बेहतर रहा है।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट क्रिकेट का इतिहास बेहद ही पुराना है। दोनों देश 1955 से ही एक दूसरे के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं। अभी तक भारत और न्यूजीलैंड के बीच कुल 57 टेस्ट मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें भारतीय टीम का पलड़ा भारी है। 57 टेस्ट मैच में से भारत ने 21 जीते हैं और कीवी टीम को 10 टेस्ट मुकाबलों में जीत मिली है।
दोनों देश के बीच कुल 26 टेस्ट मैच बराबरी पर समाप्त हुए हैं। भारत की ओर से ऐक्टिव खिलाड़ियों में विराट कोहली ने कीवी टीम के खिलाफ सबसे अधिक रन बनाए हैं। कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 51.53 की औसत से 3 शतक और 3 अर्धशतक के साथ कुल 773 रन बनाए हैं।
जीतने वाली टीम को मिलेंगे करोड़ों
World Test Championship में जो भी टीम जीतेगी वो मालामाल हो जाएगी, ICC ने अब इस बात का खुलासा कर दिया है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीतने वाली टीम को 12 करोड़ रुपये की धन राशि दी जाएगी। जबकि जो टीम रनरअप रहेगी उसको लगभग 6 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। इसका मतलब ये है कि टीम इंडिया अगर ये ट्रॉफी जीतती है तो उस पर धनवर्षा होगी।
18 तारीख को होगा घमासान
भारत और न्यूजीलैंड के बीच WTC फाइनल मैच साउथैम्पटन में 18 से 22 जून तक खेला जाएगा। आईसीसी ने ये भी खुलासा किया है कि अगर ये बड़ा मैच ड्रॉ रहा था तो इनाम की राशि बराबर बांट दी जाएगी। WTC में जो टीम तीसरे नंबर पर रहेगी उसे लगभग 4 करोड़ रुपये मिलेंगे। जबकि, चौथे स्थान पर रहने वाली टीम को लगभग 2.5 करोड़ रुपये मिलेंगे।
Back to top button