IND vs PAK Match Asia Cup: भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला आज, कहां-कितने बजे देख सकते हैं मुकाबला, जानें हर डिटेल
IND vs PAK Match Asia Cup: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2022 के हाईवोल्टेज मुकाबले में कुछ ही घंटे शेष रह गए हैं। हर किसी की नज़र उस हाई वोल्टेज मैच पर टिकी हुई है, जिसमे भारत-पाकिस्तान में भिड़ंत होने वाली है। तकरीबन 10 महीने के बाद दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। पिछली बार दोनों टीमें टी20 वर्ल्ड कप 2021 में एक दूसरे से भिड़ी थीं। भारतीय टीम इस हार का बदला लेने के इरादे से रविवार को उतरेगी।
एशिया कप 2022 में यह मैच रविवार (28 अगस्त) को भारतीय समय के मुताबिक, शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। एशिया कप इस बार UAE में हो रहा है, भारत-पाक का मैच (IND vs PAK Match Asia Cup) दुबई स्टेडियम में होना है। एशिया कप का आधिकारिक आयोजक श्रीलंका ही है। एशिया कप का टेलीकास्ट स्टार नेटवर्क पर किया जा रहा है, ऐसे में स्टार स्पोर्ट्स के अलग-अलग चैनल पर लाइव मैच देखा जा सकेगा।
Today two teams go one on one in a high octane clash of the #AsiaCup2022
Click below to watch #TeamIndia members speak about Battle Royale #INDvPAK
📽️📽️ https://t.co/7s1ncpc2ZB #AsiaCup2022 pic.twitter.com/aomE2U7wxN
— BCCI (@BCCI) August 28, 2022
टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच टी-20 में अभी तक कुल 9 ही मुकाबले खेले गए हैं, इनमें 6 में भारत की जीत हुई है, 2 में पाकिस्तान को जीत मिली है। एक मैच टाई हुआ था, वो भी आखिर में भारत ही जीता था। बता दें कि एशिया कप में भारत-पाकिस्तान के बीच कुल 13 मैच खेले गए हैं, इनमें 7 मैचों में भारत को जीत मिली है, जबकि 5 में पाकिस्तान ने जीत दर्ज की है। एक मैच का कोई परिणाम नहीं निकला है।
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान।
पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमां, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, हसन अली, नसीम शाह, मोहम्मद हसनैन, शाहनवाज दहानी, उस्मान कादिर।