भारत और श्रीलंका के बीच 13 जुलाई से शुरू होने वाली लिमिटेड ओवर सीरीज पर कोरोना ने ब्रेक लगा दिया है। श्रीलंका के बैटिंग कोच ग्रांट फ्लावर और डाटा एनालिस्ट जीटी निरोशन के कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद सीरीज के कार्यक्रम में बदलाव किया गया है। 13 जुलाई को खेले जाने वाला पहला वनडे मैच अब 17 जुलाई को होगा। विराट कोहली, रोहित शर्मा जैसे सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में शिखर धवन को इस टूर पर कप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
वनडे और टी-20 मुकाबलों की नई तारीख़
इंडियन टीम को श्रीलंका दौरे पर तीन वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। दोनों टीमों के बीच पहला मैच 13 जुलाई को खेला जाना वाला था। जिसे चार दिन आगे बढ़ा दिया गया है। अब 17 जुलाई को पहला मुकाबला होगा। दूसरा वनडे 19 जुलाई को खेला जाएगा। वहीं आखिरी एकदिवसीय 21 जुलाई को होगा। वहीं टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 24 जुलाई को होगा। दूसरा मैच 25 जुलाई और आखिरी मैच 27 जुलाई को खेला जाएगा।
श्रीलंका दौरे के लिए भारतीम टीम:
शिकर धवन (कप्तान) भुवनेश्वर कुमार ( उप कप्तान) पृथ्वी शॉ, देवत्त पडीक्कल, रितुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, नितीश राणा, ईशान किशन, संजू सैमसन, युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, कृष्पप्पा गौतम, क्रुणाल पांड्या, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, दीपक चाहर, नवदीप सैनी और चेतन सकारिया। नेट गेंदबाजों में इशान पोरेल, संदीप वारियर, अर्शदीप सिंह, साई किशोर और सिमरनजीत सिंह है।
Back to top button