खेल

IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान, कोहली की जगह इस बल्लेबाज को सौंपी गई कप्तानी

श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान गुरुवार को कर दिया गया। शिखर धवन को श्रीलंका दौरे के लिए टीम का कप्तान बनाया गया है। ऑल इंडिया सीनियर सलेक्शन कमेटी ने टीम का ऐलान किया। तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को टीम का उपकप्तान बनाया गया है। भारतीय क्रिकेट टीम 13 से 25 जुलाई के बीच श्रीलंका में तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी।
READ MORE: ये युनिवर्सिटी दे रही एडमिशन के बाद Sex का ऑफर, विज्ञापन जारी…
भारतीय टीम वनडे सीरीज का पहला मैच श्रीलंका के खिलाफ 13 जुलाई को खेलेगी। वहीं, टी20 सीरीज की शुरुआत 21 जुलाई से होगी। विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम इंग्लैंड के दौरे पर है। उनका 18 जून से 22 जून तक न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने का कार्यक्रम है।

READ MORE: Health Tips: स्किन इंफेक्शन के इलाज में कपूर है कारगर, जानिए इसके आकर्षक फायदे
भारतीय टीम श्रीलंका दौरे पर 13, 16 और 18 जुलाई को तीन वनडे इंटरनैशनल खेलेगी। इसके बाद 21, 23 और 25 जुलाई को टी20 इंटरनैशनल मैच खेले जाएंगे। उसके बाद टीम अगस्त में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। इसलिए भारत ने एक और टीम श्रीलंका दौरे के लिए भेजी है।
READ MORE: प्रधानमंत्री की करीबी महिला नेता ने लाइव शो में सांसद को जड़ा थप्पड़, भ्रष्टाचार पर हो रही थी बहस, देखें वीडियो
भारतीय टीम में आल राउंडर हार्दिक पंड्या और कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की स्पिन जोड़ी को चुना है। युवा खिलाड़ी जैसे देवदत्त पडीक्कल और पृथ्वी साव उम्मीदों के अनुरूप टीम में शामिल हैं जिसमें युवा इशान किशन और संजू सैमसन के रूप में दो विकेटकीपर बल्लेबाज मौजूद हैं।
READ MORE: अब चंद मिनटों में पता चलेगा की कब खाली हो रहा है आपका रसोई गैस, अपनाएं यह आसान तरीका
भारतीय टीम- शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, देवदत्त पडिक्कल, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, नितीश राणा, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, कृष्णप्पा गौतम, कुणाल पांड्या, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, भुवनेश्वर कुमार (उप-कप्तान), दीपक चाहर, नवदीप सैनी, चेतन सकारिया

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button