भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आख़िरी मुकाबला आज खेला जाएगा। मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम (R. Premadasa International Cricket Stadium) में दोपहर तीन बजे शुरू होगा। इस सीरीज पर टीम इंडिया पहले ही 2-0 से अजेय बढ़त बना चुकी है। अब तीसरे मुकाबले में भारतीय टीम श्रीलंका को क्लीन स्वीप करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।
बता दें पहले ही मैच में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराया। वहीं दूसरे मैच में भारत ने 3 विकेट से जीत हासिल कर सीरीज पर अपना कब्जा जमा लिया। इन दोनों मैचों में टीम इंडिया की यूथ ब्रिगेड ने शानदार प्रदर्शन किया। श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया की कमान शिखर धवन को सौंपी गई है। वनडे सीरीज के तीसरे मैच में शिखर धवन के पास क्लीन स्वीप का खास रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा।