भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आख़िरी मुकाबला आज खेला जाएगा। मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम (R. Premadasa International Cricket Stadium) में दोपहर तीन बजे शुरू होगा। इस सीरीज पर टीम इंडिया पहले ही 2-0 से अजेय बढ़त बना चुकी है। अब तीसरे मुकाबले में भारतीय टीम श्रीलंका को क्लीन स्वीप करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।
बता दें पहले ही मैच में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराया। वहीं दूसरे मैच में भारत ने 3 विकेट से जीत हासिल कर सीरीज पर अपना कब्जा जमा लिया। इन दोनों मैचों में टीम इंडिया की यूथ ब्रिगेड ने शानदार प्रदर्शन किया। श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया की कमान शिखर धवन को सौंपी गई है। वनडे सीरीज के तीसरे मैच में शिखर धवन के पास क्लीन स्वीप का खास रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा।
भारत : शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शा, देवदत्त पडीक्कल, रुतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, नीतीश राणा, इशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, कृष्णप्पा गौतम, युजवेंद्रा सिंह चहल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, राहुल चाहर, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, चेतन सकारिया, नवदीप सैनी।
श्रीलंका : दासुन शनाका (कप्तान), धनंजय डिसिल्वा (उपकप्तान), अविष्का फर्नाडो, भानुका राजपक्षे, पथुम निसंका, चरित असलंका, वानिंदु हसरंगा, अशेन बंडारा, मिनोद भानुका, लाहिरू उदारा, रमेश मेंडिस, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंता चमीरा, लक्षण संदाकन, अकिला धनंजय, शिरन फर्नांडो, धनंजय लक्षण, इशान जयरत्ने, प्रवीण जयविक्रमा, असिता फर्नांडो, कासुन रजिता, लाहिरू कुमारा, इसुरू उदाना।
Back to top button