खेलबिग ब्रेकिंग

श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम का ऐलान, रोहित शर्मा बने टेस्ट कप्तान, पुजारा-रहाणे सहित 4 दिग्गज खिलाड़ियों की हुई छुट्टी

IND vs SL Series 2022: भारत और श्रीलंका के बीच टी20 और टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। बड़ी और अहम बात यह है कि रोहित शर्मा को टेस्ट टीम की कमान भी सौंपी गई है।
रोहित शर्मा अब तीनों प्रारूपों में भारतीय टीम के कप्तान बन गए हैं। भारत और श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट 4 मार्च से मोहाली के मैदान पर खेला जाएगा। मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने टीम का ऐलान किया गया।
श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज से विराट कोहली, ऋषभ पंत और शार्दुल ठाकुर को आराम दिया गया है। शार्दुल ठाकुर को भी टेस्ट सीरीज से आराम दिया गया है।
वहीं, सीनियर खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे को टेस्ट टीम से शामिल नहीं किया गया है। इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा और अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को भी बाहर कर दिया गया है। मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने कहा कि दोनों को इस सीरीज के लिए नहीं चुना गया है, उन्हें घरेलू क्रिकेट खेलने की अनुमति दी गई है।
श्रीलंका सीरीज के लिए टेस्ट टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, प्रियांक पांचाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, केएस भरत, रविचंद्रन अश्विन (फिटनेस के आधार पर), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, सौरभ कुमार
टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया:
रोहित शर्मा (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल, संजू सैमसन, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अवेश खान

Related Articles

Back to top button