भारत श्रीलंका टी20 सीरीज के आखिरी और निर्णायक मुकाबले में मेजबान श्रीलंका ने भारतीय टीम को 7 विकेट से हराकर सीरीज पर कब्जा कर लिया। कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए तीसरे मुकाबले में श्रीलंका ने जीत हासिल कर सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया।
इस मुकाबले में भारत की बल्लेबाजी पूरी तरह फ्लॉप रही। टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए 8 विकेट पर 81 रन ही बनाए। बता दें कि 2008 के बाद यह पहली बार है जब श्रीलंका ने किसी भी फॉर्मेट में भारत को द्विपक्षीय सीरीज हराई है।
कप्तान शिखर धवन की अगुवाई में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम श्रीलंकाई गेंदबाजों के सामने बेबस नजर आई। टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 81 रन ही बना सकी। टीम इंडिया की तरफ से कुलदीप यादव ने 28 गेंदों पर सर्वाधिक 23 रन बनाए। मेजबान टीम ने भारत को 81 रनों पर सीमित करने के बाद जीत के लिए जरूरी रन 14.3 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिए।
अविष्का फर्नांडो ने 12, मिनोद भानुका ने 18, धनंजय डिसिल्वा ने नाबाद 23 और वानिंदु हसरंगा ने नाबाद 14 रन बनाए। टीम इंडिया ने मैच में 81 रन बनाए। यह टीम का श्रीलंका के खिलाफ टी20 का सबसे कम स्कोर है। इससे पहले टीम ने 2016 में 101 रन बनाए थे। मैच में शानदार प्रदर्शन के चलते हसरंगा को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
द्रविड़- खिलाड़ियों के लिए अच्छा सबक रहा
द्रविड़ ने कहा, युवा खिलाड़ियों के लिए यह अच्छा सबक रहा। वे अपने प्रदर्शन का आत्ममंथन करके आगे बेहतर रणनीति बना सकेंगे। टी20 क्रिकेट में इस तरह के हालात अधिक नहीं मिलते, लेकिन मिलने पर आपको बेहतर खेलना आना चाहिए।’’
उन्होंने कहा, मैं निराश नहीं हूं क्योंकि वे सभी युवा है। वे अनुभव से सीखेंगे। इस तरह के हालात और गेंदबाजी का सामना करने से सीखेंगे। श्रीलंकाई टीम की गेंदबाजी बहुत अच्छी है।’’
Back to top button