खेल

IND vs SL: चाहर के कहर से डूब गया श्रीलंका, टीम इंडिया ने सीरीज में 2-0 से बनाई अजेय बढ़त

भारतीय टीम ने 20 जुलाई को आर. प्रेमदासा स्टेडियम (R premadasa stadium) में खेले गए रोमांच से भरपूर दूसरे वनडे मुकाबले में श्रीलंका(Sri Lanka) को 3 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ मेहमान टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। पहले वनडे मे भारत ने मेजबान टीम को सात विकेट से हराया था। शिखर धवन की कप्तानी वाली टीम के लिए विनिंग चौका दीपक चाहर ने लगाया।
READ MORE: बड़ी खबर: ICMR ने कहा- कोरोना के खिलाफ वयस्कों से ज्यादा मजबूत हैं बच्चे, खोले जा सकते हैं प्राइमरी स्कूल
भारत की जीत में दीपक चाहर(Deepak chahar) ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 7 चौके और एक छक्के की मदद से 82 गेंद में नाबाद 69 रन बनाए। उन्होंने भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) के साथ 8वें विकेट के लिए 84 रन की नाबाद साझेदारी की। भुवनेश्वर कुमार 28 गेंद में 19 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 2 चौके लगाए। वहीं दूसरा वनडे खेल रहे सूर्यकुमार यादव (suryakumar Yadav) ने सबसे अधिक 44 गेंदों में 53 रन की पारी खेली, जबकि मनीष पांडे (Manish Pandey) ने 31 गेंदों में 37 रन बनाए।
READ MORE: हर बोतल पर 20 से 30 रुपए ज्यादा दे रहें शराबी,शिकायत के लिए नंबर जारी, लेकिन कार्रवाही जीरो
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 275 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 49.1 ओवर में 7 विकेट पर 277 रन बना मैच और सीरीज अपने नाम कर ली। भारत की ओर से लेग स्पिनर चहल (yuzvendra chahal) ने 50 रन जबकि भुवनेश्वर कुमार ने 54 रन पर तीन-तीन विकेट चटकाए। दीपक चाहर ने 53 रन देकर दो विकेट हासिल किए।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button