रायपुर. स्वतंत्रता दिवस से पहले पुलिस ने चेकिंग बढ़ा दी है। दिन में सवारी ऑटो, रेलवे स्टेशन, बसस्टैंड में जांच–पड़ताल की गई। रात में दोपहिया सवारों के अलावा संदिग्धों की जांच की गई। एएसपी शहर तारकेश्वर पटेल के नेतृत्व में सभी पुलिस सबडिवीजन की पुलिस टीमों ने सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान अमानक साइलेंसर, स्पीड बाइकर्स, तीन सवारी व सामान की चेकिंग के अलावा दूसरे राज्य के वाहनों की जांच की गई।
19 पाइंट लगाकर जांच
पुलिस ने शहर के अलग–अलग इलाके में 19 चेकिंग पाइंट लगाया। इसमें पुलिस बल तैनात कर दोपहिया वाहनों की जांच की गई। इसके अलावा शहर की सीमा पर 7 चेकिंग पाइंट लगाया गया है। यहां दूसरे राज्य के वाहनों की जांच की जा रही है। साथ ही शहर में संदिग्ध रूप से घूमने वालों पर नजर रखी जा रही है।
Back to top button