Independence Day 2022: राज्य सरकार का बड़ा फैसला, स्वतंत्रता दिवस पर बंद नहीं रहेंगे स्कूल, कॉलेज और दफ्तर
Independence Day 2022: देश की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने स्वतंत्रता दिवस 2022 (Independence Day 2022) पर एक बड़ा फैसला लिया है. योगी सरकार के आदेश के मुताबिक स्वतंत्रता दिवस पर राज्य में कोई ‘छुट्टी’ नहीं होगी. यानी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर यूपी में कोई भी स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी, सरकारी या गैर सरकारी कार्यालय और बाजार बंद नहीं रहेंगे.
दरअसल, आजादी के 75 साल पूरे होने के मौके पर पूरे देश में जश्न मनाया जा रहा है. इसी क्रम में यूपी सरकार ने यह फैसला लिया है. अमृत महोत्सव के तहत इस बार सभी स्कूलों और संस्थानों में स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. बताया गया है कि 11 से 17 अगस्त तक स्वतंत्रता सप्ताह मनाया जाएगा. सरकारी, गैर सरकारी कार्यालयों और संस्थानों में सभी घरों और सार्वजनिक स्थानों पर तिरंगा फहराया जाएगा.
बता दें कि 15 अगस्त 2022 को देश की आजादी के 75 साल पूरे होने जा रहे हैं. इस साल केंद्र की मोदी सरकार आजादी का अमृत महोत्सव मना रही है. इसके लिए सभी राज्यों को निर्देश भी दे दिए गए हैं, इसी के चलते कश्मीर में हर घर में तिरंगा अभियान भी चलाया जा रहा है. इस मौके पर देशभर में अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. केंद्र सरकार ने भी आज से अगले 75 दिनों के लिए कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज फ्री कर दी है.