भारत
अफगानिस्तान की मदद के लिए आगे आया भारत, पाकिस्तान के रास्ते 2500 मिट्रिक टन गेहूं की पहली खेप भेजी… देखें VIDEO
अफगानिस्तान के लोगों की मदद के लिए भारत ने बड़ा कदम उठाया है। भारत मंगलवार को पाकिस्तान के रास्ते अफगानिस्तान को 50,000 मीट्रिक टन गेहूं पहुंचाएगा। गेहूं की इस खेप को विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इससे अफगान लोगों में खुशी का माहौल है।
इस दौरान भारत आए एक अफगान नागरिक ने बताया है कि, ‘हम अफगानिस्तान से आए हैं… मैं बहुत खुश हूं।’ विश्व खाद्य कार्यक्रम (WFP) पहले ही लगभग 70 लाख अफगान लोगों की मदद कर चुका है।
“We have come from Afghanistan…I am very happy..,” says one of the Afghans who are in India to gather the 50,000 MT of wheat that will be taken to Afghanistan overland through Pakistan today.
The consignment will be flagged off by Foreign Secretary Harsh Vardhan Shringla. pic.twitter.com/hGjv5JOfCI
— ANI (@ANI) February 22, 2022