भारत

अफगानिस्तान की मदद के लिए आगे आया भारत, पाकिस्तान के रास्ते 2500 मिट्रिक टन गेहूं की पहली खेप भेजी… देखें VIDEO

अफगानिस्तान के लोगों की मदद के लिए भारत ने बड़ा कदम उठाया है। भारत मंगलवार को पाकिस्तान के रास्ते अफगानिस्तान को 50,000 मीट्रिक टन गेहूं पहुंचाएगा। गेहूं की इस खेप को विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इससे अफगान लोगों में खुशी का माहौल है।
इस दौरान भारत आए एक अफगान नागरिक ने बताया है कि, ‘हम अफगानिस्तान से आए हैं… मैं बहुत खुश हूं।’ विश्व खाद्य कार्यक्रम (WFP) पहले ही लगभग 70 लाख अफगान लोगों की मदद कर चुका है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान के साथ तय हुई बातचीत के अनुसार गेहूं की यह खेप अटारी-वाघा के रास्ते पाकिस्तान होते हुए अफगानिस्तान पहुंचेगी। भारत ने 7 अक्टूबर, 2021 को इस्लामाबाद को एक प्रस्ताव भेजा था, जिसमें सड़क मार्ग से पाकिस्तान के रास्ते 50,000 टन गेहूं अफगानिस्तान भेजने के लिए ट्रांजिट सुविधा का अनुरोध किया गया था, जिसका 24 नवंबर, 2021 को जवाब मिला। पाकिस्तान से मिले जवाब के आधार पर दोनों पक्षों ने मिलकर परिवहन से संबंधित सब कुछ तय किया।
आपको बता दें कि भारत ने अपने मानवीय प्रयासों के तहत पिछले कुछ महीनों में बड़ी मात्रा में जीवन रक्षक दवाएं और अन्य सभी आवश्यक सामान अफगानिस्तान भेजा है। बता दें कि अफगानिस्तान में दवाओं की आखिरी खेप शनिवार को ही पहुंची है, जो भारत से अफगानिस्तान भेजे जा रहे माल की पांचवीं खेप थी।

Related Articles

Back to top button