Corona Death Toll in india: भारत में कोरोना वायरस के चलते जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 5 लाख से अधिक हो गई है। इस तरह भारत कोविड-19 महामारी से 5 लाख से अधिक मौतों को दर्ज करने वाला दुनिया का तीसरा देश बन गया। गुरुवार को भारत ने इस खराब आंकड़े को पार कर लिया।
पहले नंबर पर अमेरिका है, जहां 9.1 लाख से अधिक कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। वहीं 6.3 लाख लोगों की मौत ब्राजील में हुई है। इसके चलते ब्राजील दूसरे नंबर पर है। जबकि चौथे नंबर पर रूस है, जहां 3.3 लाख लोगों की मौत हुई है। पांचवें नंबर पर मेक्सिको है, जहां 3.07 लाख लोगों की मौत हुई है।
भारत में कोरोना से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या को 5 लाख तक पहुंचने में 217 दिन लगे हैं। इस आंकड़े से यह बात जाहिर होती है कि भारत में भले ही पहले और दूसरी लहर के दौरान बड़ी संख्या में लोगों की मौत हुई लेकिन इसके बाद मृतकों की संख्या में कमी देखने को मिली।
देश में कोरोना मरीजों की मौत का आंकड़ा गत वर्ष 27 अप्रैल को दो लाख पर पहुंचा था जब दूसरी लहर के दौरान एक माह से भी कम समय में एक लाख और मरीजों की मौत हो गयी थी। पिछले साल 23 मई को कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा तीन लाख पर पहुंच गया था।
Back to top button