खेल

India vs England 3rd Test: आज से शुरू होगा तीसरा टेस्ट, पहली बार लीड्स में खेलेगी ‘विराट सेना’, भारत की ऐसी हो सकती है प्लेइंग इलेवन

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला बुधवार से लीड्स के हेंडिग्ले में खेला जाएगा। यह मुकाबला दोपहर साढ़े तीन बजे से शुरू होगा। विराट की अगुवाई में टीम इंडिया पहली बार इस मैदान पर खेलने उतरेगी तो उसकी निगाह जीत पर होगी। भारतीय टीम यहां 19 साल पहले यानी साल 2002 में खेली थी, जब उसने पारी और 46 रन से जीत दर्ज की थी। मौजूदा टीम के किसी भी खिलाड़ी को इस मैदान पर खेलने का अनुभव प्राप्त नहीं है। यह देखना दिलचस्प होगा कि वे कितना जल्दी परिस्थितियों से सामंजस बैठाते है।

READ MORE: निजीकरण की मार : 600 करोड़ में हुआ रायपुर जंक्शन का सौदा ! 400 स्टेशनों की सूची में नाम शामिल

Theguptchar

वहीं, भारतीय कप्तान कोहली से लीड्स में बड़े स्कोर की उम्मीद होगी। पिछले दो साल से विराट के बल्ले से शतक नहीं निकला है। विराट ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय शतक नवंबर 2019 में लगाया था। मौजूदा सीरीज के शुरुआती दो मैचों में वह 40 रन से अधिक का भी स्कोर नहीं कर पाए। वहीं, चेतेश्वर पुजारा और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे का फॉर्म चिंता का सबब बना हुआ है। हालांकि, रहाणे ने लॉर्ड्स टेस्ट की दूसरी पारी में 60 रनों का अहम योगदान दिया था। पुजारा और रहाणे के बीच चौके विकेट के लिए 100 रनों की अच्छा साझेदारी हुई थी।

READ MORE: कभी चाकू तो कभी कैंची से लाल हो रही राजधानी, दिनदहाड़े चाकूबाजी से सहमें लोग…तीन दिन में 3 की हत्या

टीम इंडिया के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि ये सलामी जोड़ी शानदार फॉर्म में है। लॉर्ड्स में रोहित और केएल राहुल ने अच्छी पारी खेली थी। राहुल ने 129 रन की शतकीय पारी खेली थी तो वहीं रोहित पहली पारी में 83 रन बनाए थे। वहीं, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी ने दूसरी पारी में 89 रन की अटूट साझेदारी की थी, जो टीम के लिए अहम साबित हुई और इसी पारी के दम पर भारतीय टीम ने इंग्लैंड पर 151 रनों से हराया था।

READ MORE: कृष्णा जन्माष्टमी 2021: इस बार जन्माष्टमी पर बन रहा विशेष संयोग, इस दिन पूजा करना होगा बेहद खास

Theguptchar

हेडिंग्ले में परिस्थितियां तेज गेंदबाजों के अनुकूल रहने की संभावना है और भारत चार तेज गेंदबाजों के साथ उतर सकता है। ऐसे में रविचंद्रन अश्विन के लिए प्लेइंग इलेवन जगह बनाना शायद मुश्किल हो। शार्दुल ठाकुर फिट हो गए हैं लेकिन लगता नहीं कि कोहली अपने तेज गेंदबाजी आक्रमण में किसी तरह का बदलाव करेंगे। उधर, इंग्लैंड की टीम में जो रूट को छोड़ अन्य बल्लेबाजों की लय चिंता का सबब है। दूसरे टेस्ट में रूट ने 180 रन की बेहतरीन पारी खेली थी। वहीं, अन्य बल्लेबाज उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके।

READ MORE: BJP नेता का अश्लील वीडियो Youtube पर हुआ जारी, अपनी ही पार्टी के नेताओं ने किया स्टिंग ऑपरेशन

दोनों टीमें इस प्रकार से हैं-

भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, मयंक अग्रवाल, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, केएल राहुल, ऋद्धिमान साहा, अभिमन्यु ईश्वरन, पृथ्वी शॉ, सूर्यकुमार यादव।

इंग्लैंड: जो रूट (कप्तान), मोइन अली, जेम्स एंडरसन, जोनाथन बेयरस्टो, रोरी बर्न्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), सैम करन, हसीब हमीद, डैन लॉरेंस, साकिब महमूद, डेविड मलान, क्रेग ओवरटन, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button