खेल

IND vs NZ T20 Match: भारत ने न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हराया, जीत से हुआ रोहित-द्रविड़ युग का आगाज, सीरीज में बनाई बढ़त

India vs New Zealand 1st T20I, IND vs NZ T20 Match Highlights: सवाई मानसिंह स्टेडियम में बुधवार को खेले गए पहले टी20 मुकाबले में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और सूर्यकुमार यादव (suryakumar Yadav) की शानदार पारियों के दम पर भारतीय टीम ने बुधवार को पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में न्यूजीलैंड (New Zealand) को पांच विकेट से हरा दिया ।
इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इस जीत के साथ ही भारत ने टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में न्यूजीलैंड से मिली हार का बदला भी ले लिया है। सीरीज का दूसरा मुकाबला रांची में 19 नवंबर को खेला जाएगा।

इससे पहले भारत के नए कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। मार्टिन गप्टिल और मार्क चैपमैन के अर्धशतकों की मदद से न्यूजीलैंड ने छह विकेट पर 164 रन बनाए। गप्टिल ने 42 गेंद में 70 और चैपमैन ने 50 गेंद में 63 रन की पारी खेली।

वहीं गेंदबाजी में भारत की ओर से अश्विन ने चार ओवर में 23 रन देकर और भुवनेश्वर कुमार ने 24 रन देकर दो दो विकेट लिए। इसके अलावा दीपक चाहर और मोम्मद सिराज ने एक-एक विकेट लिए।
जवाब में भारत ने रोहित शर्मा (48रन, 36 गेंद, 5 चौके, 2 छक्के)और सूर्यकुमार यादव (62 रन, 40 गेंद, 6 चौके और 3 छक्के) की धांसू बैटिंग के दम भारत ने इस स्कोर के जवाब में 19.4 ओवर में 166 रन बना लिए। इसके अलावा केएल राहुल ने 15 रन बनाए। वहीं ऋषभ पंत 17 रन बनाकर नाबाद रहे।


गेंदबाजी में न्यूजीलैंड टीम की तरफ से ट्रेंट बोल्ट ने सबसे अधिक 2 विकेट हासिल किए। इसके अलावा टिम साउदी, मिचेल सेंटनर और डेरिल मिचेल ने एक-एक विकेट लिए।

Related Articles

Back to top button