India vs New Zealand 2nd T20: भारतीय टीम ने रांची टी20 में न्यूजीलैंड को सात विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज पर 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है। सीरीज का आखिरी मुकाबला अब रविवार को कोलकाता के ईडेन गार्डेन्स में खेला जाएगा।
पहले खेलने उतरी न्यूजीलैंड की टीम अच्छी शुरुआत के बाद डगमगा गई और 20 ओवर में 6 विकेट पर सिर्फ 153 रन बना सकी। श लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 17.2 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाए। भारत के लिए सर्वाधिक रन केएल राहुल (KL Rahul) ने बनाए।
राहुल ने 65 और रोहित ने 55 रनों की पारी खेली। वहीं रिषभ पंत (6 गेंदो पर 12 रन) और वेंकटेश अय्यर (11 गेंदो पर 12 रन) ने भी अहम योगदान दिया। न्यूजीलैंड के लिए सर्वाधिक तीन विकेट कप्तान टिम साउदी ने लिए।
इससे पहले भारतीय गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से न्यूजीलैंड की टीम को छह विकेट पर 153 रन के स्कोर पर रोका। न्यूजीलैंड ने पावरप्ले में अच्छी शुरूआत करते हुए पावरप्ले में एक विकेट गंवाकर 64 रन बनाये जिससे लग रहा था कि टीम 180 से ज्यादा का स्कोर खड़ा कर लेगी लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने उन पर अंकुश लगाया।
अपना पहला टी-20 इंटरनेशनल खेल रहे हर्षल पटेल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 4 ओवर में महज 25 रन देकर 2 विकेट चटकाए। वहीं भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन को एक-एक सफलता मिली। हर्षल पटेल अपने डेब्यू टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में दमदार प्रदर्शन कर ‘मैन ऑफ द मैच’ रहे। सीरीज का आखिरी मुकाबला अब रविवार को कोलकाता के ईडेन गार्डेन्स में खेला जाएगा।
Back to top button