भारतीय टीम और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज 6 फरवरी से शुरु होने वाली है। इस सीरीज के लिए भारत व वेस्टइंडीज दोनों ही टीमें अहमदाबाद पहुंच चुकी हैं। मगर इस बीच भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है।
भारतीय टीम के 8 मुख्य खिलाड़ियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ओपनर शिखर धवन, रुतुराज गायकवाड़ और श्रेयस अय्यर सहित 8 खिलाड़ी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। अन्य पांच खिलाड़ी कौन है इसके बारे में अभी मालूम नहीं चल पाया है।
बता दें भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का आगाज 6 फरवरी से होगा। वनडे सीरीज अहमदाबाद में खेली जाएगी। वहीं टी20 सीरीज 16 फरवरी से कोलकाता में खेली जाएगी। तीन टी20 कोलकाता में 16, 18 और 20 फरवरी को होंगे।