भारतीय टीम और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज 6 फरवरी से शुरु होने वाली है। इस सीरीज के लिए भारत व वेस्टइंडीज दोनों ही टीमें अहमदाबाद पहुंच चुकी हैं। मगर इस बीच भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है।
भारतीय टीम के 8 मुख्य खिलाड़ियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ओपनर शिखर धवन, रुतुराज गायकवाड़ और श्रेयस अय्यर सहित 8 खिलाड़ी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। अन्य पांच खिलाड़ी कौन है इसके बारे में अभी मालूम नहीं चल पाया है।
बता दें भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का आगाज 6 फरवरी से होगा। वनडे सीरीज अहमदाबाद में खेली जाएगी। वहीं टी20 सीरीज 16 फरवरी से कोलकाता में खेली जाएगी। तीन टी20 कोलकाता में 16, 18 और 20 फरवरी को होंगे।
वेस्टइंडीज की वनडे टीम : डैरेन ब्रावो, शामराह ब्रुक्स, ब्रैंडन किंग, कीरन पोलार्ड (कप्तान), फैबियन एलेन, एनक्रुमाह बोनर, जेसन होल्डर, शाइ होप, निकोलस पूरन, अकील हुसैन, अलजारी जोसेफ, कीमर रोच, रोमारियो शेफर्ड, ओडीन स्मिथ, हेडन वॉल्श।
भारत की वनडे टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हूडा, वॉशिंगटन सुंदर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान।
Back to top button