भारत
भारतीय रेलवे ने की नयी ट्रेन “किसान रेल” की शुरुआत , अब किसानों को मिलेगी राहत
नई दिल्ली: 7 दिसम्बर को भारतीय रेलवे ने किसानों को राहत देने एक नई ट्रैन की शुरुआत की है. जल्दी ख़राब होने वाले उत्पादों जैसे फलों व सब्जियों तथा खाद्य पदार्थों के लिए किसान रेल की शुरुआत की गई है.
ज्ञात हो कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने साल 2020 के फरवरी में पेश बजट में इसकी घोषणा की थी. शुक्रवार को ट्रेन का शुभारभ किया गया.
यह ट्रेन मुंबई के देवलाली से बिहार के दानापुर तक चलाई जाएगी. जिनके बीच कई प्रमुख स्टेशन ‘मनमाड,जलगांव,भुसावल,बुरहानपुर,खंडवा,इटारसी,जबलपुर,सतना,कटनी,मानिकपुर,प्रयागराज छिवकी,पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर व बक्सर’आएंगे.