Businessभारत

Indian vehicle: ई-स्कूटर्स में लगने वाली आग की घटनाओं पर बड़ा खुलासा,कंपनियों पर खराब बैटरियों के उपयोग का आरोप ,परिवहन मंत्रालय ने माँगा स्पष्टीकरण

Indian vehicle: देश में पिछले कुछ दिनों से ई-स्कूटर्स में आग लगने के मामले सामने आ रहें है।इन मामलों को संज्ञान में लेते हुए सरकार ने इसके जाँच के आदेश दिए थे। वर्तमान में जांच पूरी होने पर इसकी वजह सामने आई है| द डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट आर्गनाइजेशन (DRDO) की सेंटर फॉर फायर,एक्सप्लोसिव एंड एन्वायर्नमेंट सेफ्टी लैब ने ई-स्कूटरों में आग लगने की घटनाओं की जांच पूरी कर ली है। जाँच में सामने आया है कि ईवी में इस्तेमाल हो रही बैटरियों में गंभीर खामियों का पता चला है,जिसके बाद सोमवार को लैब ने एक रिपोर्ट तैयार कर रोड ट्रांसपोर्ट मंत्रालय को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है|

परिवहन मंत्रालय ने पिछले हफ्ते ही इ-स्कूटर्स मैन्युफैक्चरर ओला इलेक्ट्रिक,ओकिनावा ऑटोटेक,प्योर ईवी, जितेंद्र इलेक्ट्रिक व्हीकल्स और बूम मोटर्स के रिप्रजेंटेटिव्स को तलब किया था और उनसे दोपहिया में आग लगने के कारणों पर अपनी स्पष्टीकरण देने को कहा था।

READ MORE: छत्तीसगढ़: जिले के ऐतिहासिक नन्हेंसर शिव मन्दिर से शिव लिंग चुरा ले गए चोर, ग्रामीणों में मचा हड़कंप…

कंपनियों के पक्ष सुनने के बाद लिया जाएगा कुछ फैसला-

Indian vehicle सूत्रों की माने तो मंत्रालय पहले कंपनियों की दलील को सुनेगा,फिर कोई निर्णय लेगा कि उनके द्वारा दिए गए स्पष्टीकरण को स्वीकार किया जाए या नहीं। आपको बता दें कि 28 मार्च को मंत्रालय ने सेंटर फॉर फायर एक्सप्लोसिव एंड एन्वायर्नमेंट सेफ्टी को ईवी स्कूटरों में लगातार आग लगने की घटनाओं की जांच करने के आदेश दिए थे और इसे ठीक करने के उपायों के सुझाव के साथ रिपोर्ट मांगी थी।

पिछले कुछ महीनों में ही आग लगने के आधा दर्जन मामले सामने आए-

Indian vehicle अगर देखा जाए तो पिछले कुछ महीनों में ई-स्कूटर्स में आग लगने के आधा दर्जन से भी ज़्यादा मामले सामने आए है,जिससे की लोगो के मन में दहशत की स्थिति निर्मित हो गई थी ,जिसके बाद परिवहन मंत्रालय ने इसके जाँच के आदेश दिए थे|अप्रैल महीने में ही इंडियन इस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी बेंगलुरु को भी जांच में सहयोग के लिए द डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट आर्गनाइजेशन (DRDO) और सेंटर फॉर फायर, एक्सप्लोसिव एंड एन्वायर्नमेंट सेफ्टी (CFEES) के साथ जोड़ा गया था। इसके बाद ओला के CEO भाविश अग्रवाल ने भी अपनी चिंता जताई थी और कहा था कि लोगो की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है।इसके साथ ही हम इसकी जांच भी कर रहे हैं और इसे जल्द ठीक कर भी कर देंगे।

READ MORE: Rajpal Yadav Ardh: शूटिंग के लिए ट्रांसजेंडर के किरदार में निकले राजपाल यादव, लोगों ने किन्नर समझ पकड़ा दिए 10 रूपए

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा-दोषी पाए गए तो जुर्माना भी-

Indian vehicle केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने ई-दोपहिया वाहनों में आग की घटना को गंभीरता से लेते हुए कंपनियों से जवाब मांगा था एवं इसकी जांच के लिए विशेषज्ञ समिति गठित करने का आदेश दिया था। उन्होंने यह भी कहा था कि जांच में जो भी कंपनियां दोषी पाई गई जाएंगी उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी होगी, साथ ही उनपर जुर्माना भी लगाया जाएगा।.

Related Articles

Back to top button