भारत

नौकरी छोड़ी, घर बेचा, भारत आकर बस गई विदेशी लड़की, 10 महीने रहने के बाद बताया निर्णय सही था या गलत!

एक तरफ भारतीय बेहतर जिंदगी की तलाश में अपने देश को छोड़कर विदेश चले जा रहे हैं और दूसरी तरफ विदेशी लोगों को भारत इतना पसंद आ रहा है कि वो यहां निरंतर घूमने आ रहे हैं, सोशल मीडिया पर व्लॉग बना रहे हैं, आम लोगों से बातें करते नजर आ रहे हैं और यहां की परंपराओं और मान्यताओं में ढल जा रहे हैं. एक विदेशी लड़की ने तो अपनी नौकरी, घर और देश छोड़ दिया और भारत में आकर बस गई. अब 10 महीने रहने के बाद उसने बताया कि उसका निर्णय सही था या गलत!

इंस्टाग्राम यूजर एस्ट्रिड एसमेराल्डा (Astrid Esmeralda) डेनमार्क की रहने वाली हैं और एक सोलो ट्रैवलर हैं. वो कोपनहेगन में रहती थीं. 10 महीने पहले वो सब कुछ छोड़छाड़कर भारत चली आईं और वहां पर रहने लगीं. उन्होंने इंस्टाग्राम वीडियोज के जरिए भारत में अपनी अब तक की यात्रा को दिखाया. वो ऋषिकेश से मुंबई और गोवा तक घूम चुकी हैं. केरल भी हो आई हैं. उन्हें सर्फिंग करना बहुत पसंद है.

10 महीनों से भारत में है लड़की
हाल ही में उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें उन्होंने बताया कि भारत में बिताए 10 महीने उनके लिए कैसे रहे. उन्होंने लिखा- “भारत में 10वां महीना बीत रहा है और मैं कह सकती हूं कि ये मेरी जिंदगी का सबसे बेहतरीन निर्णय रहा. मुझे बदलाव चाहिए था. मेरे लिए कोपनहेगन में कुछ नहीं बचा था. मैं अपनी नौकरी से प्यार करती थी, घर से प्यार करती थी, दोस्तों से प्यार करती थी, जिन्हें मैं मिस करती हूं. मगर मैं उस शहर से ऊब चुकी थी. गर्मियों में मजा आता था, मगर बाकी वक्त हम सिर्फ गर्मियों का इंतजार करते थे. वो जगह ऐसी लगती थी जैसे सब कुछ नींद में डूबा हो. पर अब भारत में मैं जिंदादिल महसूस करती हूं. भारत आकर मेरी आंखें खुल गई हैं. मैं इस देश से, यहां की विविधता और खूबसूरती से प्यार करने लगी हूं. यहां के लोग, परंपराएं और प्रकृति से भी मुझे प्यार हो गया है.”

https://www.instagram.com/astrid__esmeralda/?utm_source=ig_embed&ig_rid=03d41c84-513e-4538-a518-9272d5f5df11

1 महीने बाद यूरोप यात्रा पर निकल जाएंगी एसमेराल्डा
अपने इस लंबे पोस्ट में उन्होंने आगे बताया कि कैसे भारत से उन्हें काफी कुछ सीखने को मिला है. हालांकि, पोस्ट के अंत में उन्होंने बताया कि वो 1 और महीने भारत में रहेंगी और फिर गर्मियों में यूरोप की यात्रा पर निकल जाएंगी. मॉनसून के बाद वो दोबारा भारत लौट आएंगी. इसके साथ ही उन्होंने दूसरे विदेशियों को भी भारत की यात्रा पर आने के लिए मोटिवेट किया. उनका वीडियो वायरल हो रहा है, इसे 3 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

Related Articles

Back to top button