Uncategorized

अब Instagram चलाने के लिए देने पड़ेंगे पैसे, जानें हर महीने कितने रुपए करने होंगे खर्च

अगर आप भी इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते हैं तो यह आपके लिए बेहद जरूरी खबर है। प्रसिद्ध सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में से एक इंस्टाग्राम ने एक नई सब्सक्रिप्शन फीचर पेश करने की योजना बनाई है।
प्लेटफॉर्म अपने सब्सक्रिप्शन मॉडल को पेश करने के करीब है, जिसके लिए यूजर्स को स्टोरी देखने या रचनाकारों से अन्य सामग्री तक पहुंचने के लिए भुगतान करना होगा। यह राशि 89 रुपये प्रति माह हो सकती है।
Instagram के यूजर्स को सब्सक्रिप्शन खरीदने के बाद लाइव वीडियो और स्टोरीज देखने को मिलेगी। इतना ही नहीं यूजर्स क्रिएटर्स को मैसेज भी भेज सकेंगे।
भारत में इंस्टाग्राम के लिए ऐप स्टोर लिस्टिंग में ‘इंस्टाग्राम सब्सक्रिप्शन’ के लिए 89 रुपये का मासिक शुल्क दिखाया गया है। इंस्टाग्राम के प्रमुख एडम मोसेरी ने इस साल की शुरुआत में संकेत दिया था कि प्लेटफॉर्म कंटेंट क्रिएटर्स के लिए सब्सक्रिप्शन मॉडल की तलाश कर रहा है।
इंस्टाग्राम सब्सक्रिप्शन के अलावा फोटो शेयरिंग प्लेटफॉर्म फैन क्लब फीचर समेत कई चीजों पर काम कर रहा है। कंपनी के इस फीचर से यूजर्स के लिए मौके भी खुलेंगे।
साथ ही यूजर्स को अपना बेहतरीन काम दिखाने का प्लेटफॉर्म मिलेगा। इस साल की शुरुआत में, इंस्टाग्राम हेड ने भी एनएफटी के लिए एक मार्केटप्लेस बनाने का संकेत दिया था। फिलहाल कंपनी ने इस पेड फीचर के बारे में ऑफिशियल पॉलिसी जारी नहीं की है।

Related Articles

Back to top button