रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के शुभ इवेंट्स और सिंघानिया बिल्डकॉन और पंजाब ज्वेलर्स के तत्वाधान में आठ मार्च को अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस पर नारी शक्ति का उत्सव मनाया गया। अलग-अलग क्षेत्रों में काम कर रही महिलाओं का सम्मान करने के साथ ही उनकी उपलब्धियों से लोग रूबरू हुए। कार्यक्रम की शुरुआत अरपा पैरी के धार “राज्यगीत से हुआ।
रायपुर जिले में भी कई महिलाओं ने अपने-अपने क्षेत्रों में अतिविशिष्ट कार्य कर प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई है। इन सभी महिलाओं को एक मंच पर लाकर सम्मानित किया गया। साथ ही मोटिवेशनल सेमिनार भी आयोजित कीया गया , इसमें महिलाओं को देश व समाज के निर्माण में आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया गया। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती जसवंत कौर जी, परमजीत कौर जी और एमआइसी मेंबर जीतेन्द्र अग्रवाल जी थे।