रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में ISBT अंतरराज्यीय बस टर्मिनल (Interstate Bus Terminal) का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जिसके अनुसार 12 नवंबर को बस स्टैंड की शिफ्टिंग होगी। परिवहन विभाग ने 12 नवंबर को पंडरी बस स्टैंड को सील करने की तैयारी कर ली है।
बता दें अगस्त महीने में भाठागांव में निर्मित श्री बालाजी स्वामी ट्रस्ट श्री दूधाधारी मठ अंतरराज्यीय बस टर्मिनल का मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लोकापर्ण किया था।
जानकारी के मुताबिक, नए अंतरराज्यीय बस टर्मिनल भाठागांव में सुविधाएं न होने को लेकर बस आपरेटर पंडरी छोड़कर फिलहाल जाना नहीं चाह रहे है।
राज्य शासन ने बस मालिकों की कुछ मांगें पूरी कर दी हैं, वहीं कुछ मांगें नए बस स्टैंड में शिफ्टिंग के बाद पूरी होगी। बता दें कि दूधाधारी मठ इंटरस्टेट बस टर्मिनल में पंडरी बस स्टैंड को शिफ्ट करने की तैयारी पूरी कर ली गई है, यह बस स्टैंण्ड काफी समय से बनकर तैयार है।
Back to top button