Indian premier league 2021: IPL का 7वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स(Rajasthan Royals) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर खेला जाएगा। श्रेयस अय्यर के चोटिल होने पर रिषभ पंत को दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान बनाया गया। वहींसंजू सैमसन को इस साल राजस्थान रॉयल्स का नया कप्तान बनाया गया है। अब देखना दिलचस्प होगा की दोनों युवा विकेटकीपर कप्तानों में जीत किसकी होगी।
दोनों टीमों ने लीग के पहले मुकाबले खेल चुकी हैं। जहां दिल्ली ने अपने नए कप्तान ऋषभ पंत के नेतृत्व में पहले मैच में चेन्नई को 7 विकेट से हराया लेकिन राजस्थान को अपने पहले मुकाबले में पंजाब के खिलाफ चार रन से हार झेलनी पड़ी थी। दिल्ली कैपिटल्स अपने जीत के लय को बरकरार रखने उतरेगी, वहीं राजस्थान पहली जीत की तलाश में मैदान में उतरेगी।
आंकड़ों में दोनों टीमें बराबर पर
राजस्थान और दिल्ली का IPL में कुल 22 बार आमना-सामना हुआ है। दोनों ही टीमों ने 11-11 मैच जीते हैं। यानी स्थिति 50 प्रतिशत बराबर है। ऐसे में जो टीम आज जीतेगी, वो आंकड़ों में भी आगे निकल जाएगी। 2019 से दिल्ली ने रॉयल्स के खिलाफ सभी मुकाबले जीते हैं।
टीमें
Rajasthan royals: संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, मनन वोहरा, अनुज रावत, रियान पराग, डेविड मिलर,कार्तिक त्यागी, शिवम दुबे, क्रिस मॉरिस, मुस्ताफिजुर रहमान, चेतन सकारिया, केसी करियप्पा, लियाम लिविंगस्टोन, कुलदीप यादव और आकाश सिंह, राहुल तेवतिया, महिपाल लोमरोर, श्रेयस गोपाल, मयंक मार्कंडेय, एंड्रयू टाई, जयदेव उनादकट।
Delhi capitals: ऋषभ पंत (कप्तान), शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, अजिंक्य रहाणे, शिमरोन हेटमेयर, मार्कस स्टोइनिस, क्रिस वोक्स,प्रवीण दुबे, कागिसो रबाडा, एनरिच नॉर्ट्जे, इशांत शर्मा, आवेश खान, स्टीव स्मिथ, उमेश यादव, रिपल पटेल, विष्णु विनोद, लुकमान मेरीवाला, एम सिद्दार्थ, टॉम करन और सैम बिलिंग्स, आर अश्विन, अमित मिश्रा, ललित यादव,
Back to top button