IPL 2022: आप सभी जानते ही होंगे कि IPL दुनिया की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली लीग है। जी हां और खिलाड़ियों को यहां खेलने से पैसा और शोहरत दोनों मिलती है। वहीं आईपीएल 2022 की शुरुआत 26 मार्च से होने जा रही है, हालांकि इससे पहले भी बीसीसीआई क्रिकेट फैंस को बड़ा तोहफा दे चुकी है।
आपको बता दें कि मुंबई में शनिवार से शुरू हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL ) में इस साल दर्शक स्टेडियम में बैठकर मैचों का लुत्फ उठाने वाले हैं। वहीं इससे पहले आयोजकों ने आज बताया कि स्टेडियम की कुल क्षमता का 25 फीसदी दर्शकों के अंदर जाने की इजाजत दी गई है। जी हाँ और ये खबर फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है।
आईपीएल 2022 के पहले मैच में शनिवार को वानखेड़े स्टेडियम में गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा। वहीं दूसरी तरफ आईपीएल की विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘यह मैच एक महत्वपूर्ण अवसर होगा, क्योंकि महामारी के कारण संक्षिप्त अंतराल के बाद आईपीएल प्रशंसकों का स्टेडियम में फिर से स्वागत करेगा।’ इसके अलावा विज्ञप्ति के अनुसार ‘मुंबई, नवी मुंबई और पुणे के स्टेडियमों में मैच खेले जाएंगे, जिसमें कोविड-19 प्रोटोकॉल के अनुसार स्टेडियम की क्षमता के 25 प्रतिशत दर्शक स्टेडियम में बैठकर मैच देख पाएंगे।’
इसके साथ ही आईपीएल में दो नई टीमें लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के जुड़ने से इस सीजन में कुल 74 मैच होंगे। लीग चरण के टिकटों की ऑनलाइन बिक्री बुधवार से शुरू हो जाएगी। आपको बता दें कि आईपीएल 2022 का ओपनिंग मैच पिछले साल की फाइनलिस्ट टीम चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। साथ ही यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स सीजन का ओपनिंग मैच सातवीं बार खेलेंगी।