खेल

Ravichandran Ashwin Retired Out: IPL के इतिहास में ऐसे आउट होने वाले पहले खिलाड़ी बने अश्विन, बिना विकेट गिरे लौटे पवेलियन…

IPL 2022, Ravichandran Ashwin Retired Out: रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इतिहास में रिटायर्ड आउट होने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं।

अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने बीते रविवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ यह अनोखी उपलब्धि हासिल की। इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) पारी के 19वें ओवर की दूसरी गेंद के बाद पवेलियन लौट गए।

इस दौरान रविचंद्रन अश्विन ने 23 गेंदों पर 28 रनोंं का योगदान दिया, जिसमें दो छक्के शामिल थे। रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) बल्लेबाजी के दौरान थकान महसूस कर रहे थे, इस वजह से उन्होंने टीम के हित में युवा खिलाड़ी रियान पराग को बैटिंग के लिए चांस देना उचित समझा।

क्या कहता है नियम?

नियमों के अनुसार- ‘कोई बल्लेबाज तब रिटायर आउट होता है जब वह अंपायर और विपक्षी टीम के कप्तान की इजाजत के बिना अपनी पारी बीच में ही छोड़कर चला जाता है। अगर ऐसा होता है यानी वह अंपायर या विपक्षी टीम के कप्तान को बताकर नहीं जाता है तो उसे ‘रिटायर्ड आउट’ कहा जाता है और इसे विकेट माना जाता है। साथ ही इसे बल्लेबाज के औसत में भी आउट मानकर ही गिना जाता है।’

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button