खेल

IPL का आगाज: इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन की आज से शुरुआत, पहले मुकाबले आमने-सामने होंगे रोहित और कोहली

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन का आगाज आज से होने जा रहा है। IPL के 14वें सीजन के शुरू होने में कुछ ही घंटे बचे हैं। चेन्नई में रोहित की मुंबई इंडियंस (MI) और विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के मुकाबले से टूर्नामेंट की शुरुआत होगी। दोनों टीमों के बीच मैच शाम 7.30 बजे से चेन्नई में खेला जाएगा। इस बार का IPL कई मायनों में अलग होने वाला है. Corona महामारी के खतरे से बचने के लिए टूर्नामेंट बिना दर्शकों के खेला जाएगा। दोनों टीमें आपस में पहली बार किसी सीजन का ओपनिंग मैच खेलेंगी।

52 दिनों तक चलने वाले इस क्रिकेट लीग में कुल 189 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। वहीं इस IPL में अलग अलग वेन्यू पर 60 मुकाबले खेले जाने हैं, जिनमें 56 लीग मैच हैं।

आज रोहित और कोहली होंगे आमने-सामने

मुंबई इंडियंस (MI) के कप्तान रोहित शर्मा हैं वही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कमान विराट कोहली के हाथों में है। दोनों टीमों के बीच मैच चेन्नई में खेला जाएगा और दोनों टीमों के पास घातक बल्लेबाजी अब देखना होगा की कौन किस पर भारी पड़ता है।

वहीं आंकड़ों की बात करें तो Mumbai Indians बेहतर स्थिति में है। दोनों के बीच अब तक 27 मुकाबले हो चुके हैं, जिनमें से Mumbai Indians ने 17 मुकाबले जीते हैं, और बेंगलुरु के खाते में 10 जीत हैं। RCB ने 3 बार फाइनल खेला, लेकिन खिताब नहीं जीत सकी। मुंबई इंडियंस ने 2013 में अपना पहला खिताब जीता, इसके बाद रोहित की कप्तानी में MI लीग में सबसे ज्यादा 5 बार चैम्पियन बन चुकी है।

बिना दर्शकों के होगा मैच

देश में Corona virus के बढ़ते मामलों के कारण IPL का आयोजन बायो बबल में होगा और दर्शकों को स्टेडियम में आने की अनुमति नहीं होगी। लेकिन covid-19 की दूसरी लहर के बीच प्रशंसकों के लिए अगले सात हफ्ते काफी रोमांचक होंगे, जहां उन्हें अपने पसंदीदा गेंदबाज, बल्लेबाज के बड़े छक्के, सटीक यॉर्कर और साथ ही नए युवाओं की प्रतिभा देखने को मिलेगी।

संभावित टीमें

मुंबई इंडियंस-  रोहित शर्मा, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, कायरन पोलार्ड, जेम्स नीशम, क्रुणाल पंड्या, पीयूष चावला, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु- विराट कोहली, देवदत पडिक्कल, एबी डिविलियर्स, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद अजहरुद्दीन, डैन क्रिश्चियन, वॉशिंगटन सुदर, काइल जेमिसन, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button