Chhattisgarh Players in IPL Auction: IPL की पहले दिन की नीलामी खत्म हो चुकी है। शनिवार को कुल 97 खिलाड़ियों पर बोली लगी। ये प्रक्रिया 13 फरवरी तक चलेगी। हालांकि, इस बार का IPL ऑक्शन छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों के लिए भी काफी खास है। क्योंकि इस बार नीलामी में जिन 590 खिलाड़ियों पर बोली लगाई जा रही है, उनमें छत्तीसगढ़ के भी पांच खिलाड़ियों का नाम शामिल है। इसमें छत्तीसगढ़ क्रिकेट टीम के कप्तान हरप्रीत सिंह भाटिया, अमनदीप खरे, शशांक सिंह, अजय मंडल और शुभम सिंह शामिल हैं।Theguptchar.Com
शनिवार को 10 टीमों ने मिलकर 74 खिलाड़ियों को खरीदा। ईशान किशन इस नीलामी में अब तक सबसे ज्यादा रकम पाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्हें मुंबई इंडियंस ने 15.25 करोड़ रुपये में खरीदा। वहीं, दीपक चाहर दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी रहे। उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने 14 करोड़ रुपये में खरीदा। श्रेयस अय्यर को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 12.25 करोड़ रुपये में खरीदा। Theguptchar.Com
नीलामी के लिए चुने गए छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी हरप्रीत सिंह भाटिया हैं, जो बाएं हाथ के बल्लेबाज/दाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज हैं। उन्होंने आईपीएल में अब तक कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर बैंगलोर की टीमों से चार मैच खेले हैं।Theguptchar.Com
दूसरे खिलाड़ी अमनदीप खरे हैं, जो दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। शुभम अग्रवाल दाएं हाथ के लेग स्पिनर/दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। उन्होंने अब तक गुजरात लायंस से आईपीएल में एक मैच खेला है। दाएं हाथ के लेग स्पिनर/दाएं हाथ के बल्लेबाज शुभम सिंह और दाएं हाथ के बल्लेबाज/दाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज शशांक सिंह को भी शॉर्टलिस्ट किया गया है।Theguptchar.Com