IPL2021: आज बेंगलोर और राजस्थान के बीच खेला जायेगा रोमांचक मुकाबला, क्या आज भी जीत का स्वाद चखेगी विराट की सेना, या राजस्थान की टीम फेरेगी पानी?
मुंबई| लगातार तीन मैचों में तीन जीत के साथ बेंगलोर की टीम आत्मविश्वास से भरी है। विराट कोहली की अगुआई वाली टीम आज राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल में जीत की लय को बरकार रखने के इरादे से उतरेगी। दोनों टीमों ने अपने अभियान की शुरुआत विपरीत अंदाज में की है।
आपको बता दें, आरसीबी ने टूर्नामेंट के पहले मैच में गत चैंपियन मुंबई इंडियंस को हराने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइटराइडर्स को शिकस्त दी और अब वह जीत का चौका लगाने को बेताब होगी।
आरसीबी के लिए अनुभवी एबी डीविलियर्स और मौजूदा सत्र में टीम के साथ जुड़े ग्लेन मैक्सवेल ने शानदार प्रदर्शन किया है। वहीँ आरसीबी के तेज गेंदबाजों हर्षल पटेल और मोहम्मद सिराज ने क्रमश: 5.75 और 5.81 की इकोनॉमी रेट से रन दिए हैं।
राजस्थान की टीम अपने तीन मैचों में से सिर्फ एक में जीत दर्ज कर पाई है। पिछले मैच में चेन्नई के खिलाफ हार के बाद संजू सैमसन की टीम छठे स्थान पर खिसक गई है। रॉयल्स एक टीम के रूप में प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं।
सैमसन ने पंजाब किंग्स के खिलाफ पहले मैच में शानदार शतक से टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया था, लेकिन जीत नहीं दिला पाए। दिल्ली के खिलाफ डेविड मिलर और क्रिस मौरिस की बदौलत टीम जीत दर्ज करने में सफल रही। आज के इस रोमांचक मैच में सबकी निगाहे टिकी हैं अब देखना ये हैं की किसका पलड़ा किस पर भारी पड़ेगा|