IPL2021: गुरु गुड़ रह गया और चेला शक्कर हो गया! दिल्ली ने चेन्नई को किया चारो खाने चित्त… धोनी की टीम नहीं खोल सकी जीत के साथ खाता
IPL2021 के पहले मैच में ही CSK चारो खाने चित्त
नई दिल्ली| दिल्ली और चेन्नई के बीच खेला गया आईपीएल-14 के इस दुसरे मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान धोनी और दिल्ली कैपिटल्स के पंत के बीच गुरु-शिष्य की भिड़ंत माना जा रहा था। आपको बता दें मैच शुरू होने के पहले ही दोनों टीमों के कप्तानों को लेकर लोग खूब चर्चा कर रहे थे हालाँकि मैच में दिल्ली ने बाजी मार ली|
पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई ने एक साल बाद टी-20 लीग में वापसी कर रहे सुरेश रैना (54) और अंतिम ओवरों में सैम कुरेन (34) की शानदार बल्लेबाजी से सात विकेट पर 188 रन बनाए थे लेकिन दिल्ली ने 18.4 ओवरों में तीन विकेट पर 190 रन बना लिए।
आपको बता दें, दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाजों पृथ्वी शॉ (72) और शिखर धवन (85) के बीच पहले विकेट पर 138 रन की मजबूत साझेदारी से चेन्नई को आठ गेंदें शेष रहते सात विकेट से हरा दिया। बल्लेबाजी में धोनी शून्य पर आउट हुए और टीम भी जीत से खाता नहीं खोल सकी।
चेन्नई के सैम कुरेन ने खेली जबरदस्त पारी
अंतिम पांच ओवरों में चेन्नई ने 52 रन बनाए। सैम कुरेन ने प्रतिद्वंद्वी टीम में शामिल भाई टॉम के 19वें ओवर में दो छक्के और एक चौका लगाया। इस ओवर में 23 रन आए। सैम ने 15 गेंदों पर चार चौकों और दो छक्कों से आतिशी पारी खेली। अंतिम गेंद पर वोक्स ने उन्हें बोल्ड किया।