रायपुर:- छत्तीसगढ़ में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की गई है। आईपीएस अधिकारी दीपांशु काबरा बनाये गए छत्तीसगढ़ सरकार के जनसंपर्क विभाग के नये आयुक्त।
जनसंपर्क के एडिशनल CEO सौमिल रंजन चौबे को जनसंपर्क विभाग का संचालक बनाया गया है।
डॉ एस भारतीदासन को किया गया जनसंपर्क के आयुक्त सह संचालक के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है।
आईएएस अधिकारी परदेशी सिद्वार्थ कोमल को जनसंपर्क विभाग का सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया हैं।
जारी तबादला सूची में जनसंपर्क विभाग को मजबूत करने का प्रयास किया गया है। पहली बार भारतीय पुलिस सेवा के अफसर दीपांशु विजय काबरा को जनसंपर्क आयुक्त की जिम्मेदारी दी गई है।
इसके साथ उनके पास मुख्य कार्यपालन अधिकारी संवाद और अपर परिवहन आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार रहेगा। वहीं परदेशी सिद्धार्थ कोमल को वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ जनसंपर्क विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसर सौमिल रंजन चौबे को जनसंपर्क विभाग का संचालक बनाया गया है। मुख्यमंत्री के विशेष सचिव एस. भारतीदासन को आयुक्त-सह-संचालक जनसंपर्क व संवाद के मुख्य कार्यपालन अधिकार के प्रभार से मुक्त किया गया है।
डीडी सिंह सीएम सचिवालय के सचिव
डीडी सिंह को मुख्यमंत्री सचिवालय का सचिव बनाया गया है। उनके पास सचिव आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग और सामान्य प्रशासन विभाग का अतिरिक्त प्रभार रहेगा।
मंत्रालय में पदस्थ उप सचिव तुलिका प्रजापति को कृषि विभाग का उप सचिव बनाया गया है।