ISRO Scientist Mysterious missing:
सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से ISRO के युवा वैज्ञानिक के लापता(ISRO Scientist Mysterious missing) होने की खबर सामने आई है।
जानकारी के अनुसार, सूरजपुर जिले के लटोरी चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कसकेला औरापारा के रहने वाले कालरीकर्मी रामदास पैकरा का 27 वर्षीय बेटा दीपक पैकरा इसरो (ISRO) में अहमदाबाद में वर्ष 2018-19 से वैज्ञानिक सी के पद पर पदस्थ है। रक्षाबंधन नजदीक आने पर वैज्ञानिक दीपक पैकरा पर्व मनाने के लिए 5 अगस्त को अहमदाबाद से गृहग्राम कसकेला के लिए निकले थे।
वैज्ञानिक ने परिजनों को 6 अगस्त को नागपुर पहुंचने की जानकारी दी थी। फिर अचानक वैज्ञानिक का मोबाइल स्वीच ऑफ आने लगा। वैज्ञानिक के साथी ने फोन पे के ट्रांजेक्शन आईडी के जरिए परिजन को बताया कि वैज्ञानिक का मोबाइल लोकेशन पुरी है।
इसके पश्चात परिजनों ने इसकी सूचना थाने में दी। फिर पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू के निर्देश पर लटोरी पुलिस ने तत्काल 2 सदस्यीय टीम को परिजन के साथ पुरी भेजा।
पुरी में वैज्ञानिक के होटल ब्लू मून (Hotel Blue Moon) में ठहरने की बात पता चलीहै। मगर अगस्त के बाद से वैज्ञानिक का मोबाइल स्वीच ऑफ होने के कारण संपर्क करना मुश्किल हो गया है।
Back to top button