IT बड़ी कार्यवाही: कांग्रेस मुख्यालय पर रेड, कार में मिले 8 लाख रुपये, शक की सुई सुरजेवाला पर
बिहार . देश के बिहार राज्य में अक्टूबर महीने के अंतिम सफ्ताह में विधानसभा चुनाव होने वाले है जिसके लिए कांग्रेस बीजेपी रजद समेत सभी क्षेत्रीय और राष्ट्रीय स्तर की पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है और अपनी पार्टी को जीत दिलाने के लिए शाम दाम दंड भेद सबका उपयोग कर रही है और चुनाव में दाम अपना असर न दिखा सके इसे लेकर आईटी और चुना आयोग बड़ी बड़ी कार्यवाही कर रही है इसी के तहत आयकर विभाग की टीम ने बिहार की राजधानी पटना में कांग्रेस दफ्तर सदाकत आश्रम में छापा मारा है,परिणाम स्वरूप आयकर विभाग को यहां पर एक कार में 8 लाख रुपये मिले,जिसके बाद आयकर विभाग ने बिहार कांग्रेस दफ्तर में नोटिस चिपका दिया है.
सूत्रों की माने तो वहीं आईटी की रेड करीब एक घंटे तक चली और इस मसले पर शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि मुझे नहीं मालूम ये किसका पैसा है,विभाग ने इस मामले में एक शख्स को पकड़ा है उसने पुलिस को दिए अपने बयान में कहा है कि पैसा पटना में किसी को दिया जाना था.
वहीं आयकर विभाग ने कांग्रेस से इस पूरे मामले में जवाब मांगा है विभाग ने कांग्रेस से सवाल किया है कि फंड कहां से आया और किस नेता ने पकड़े गए शख्स को पैसा दिया इस मसले पर जवाब देते हुए शक्ति सिंह गोहिल ने उल्टा आयकर विभाग को निशाने पर लिया और कहा कि रक्सौल से बीजेपी प्रत्याशी के पास से 22 किलो सोना, 2.5 किलो चांदी बरामद की गई थी विभाग उसके खिलाफ कार्यवाही क्यों कर रहे है.
.