भारत
जैक डॉर्सी ने दिया TWITTER के CEO पद से इस्तीफा, भारतीय मूल के पराग अग्रवाल बने नए सीईओ
जैक डोर्सी ने ट्विटर से अपने सीईओ के पद से इस्तीफा दे दिया हैl कंपनी के बोर्ड ने सर्वसम्मति से भारतीय मूल के पराग अग्रवाल (Parag Agrawal) को ट्विटर का अगला सीईओ नियुक्त किया है। पराग अभी तक ट्विटर के चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर (CTO) थे।
डोरसी ने कहा “मैंन ट्विटर छोड़ने का फैसला किया है क्योंकि मेरा मानना है कि कंपनी अपने संस्थापकों से आगे बढ़ने के लिए तैयार है। ट्विटर के सीईओ के रूप में पराग पर मेरा भरोसा गहरा है। पिछले 10 वर्षों में उनका काम परिवर्तनकारी रहा है। मैं उनके कौशल, दिल और आत्मा के लिए बहुत आभारी हूं। यह उनका नेतृत्व करने का समय है”
not sure anyone has heard but,
I resigned from Twitter pic.twitter.com/G5tUkSSxkl
— jack⚡️ (@jack) November 29, 2021