छत्तीसगढ़बिग ब्रेकिंगभारत

जगदलपुर नगर निगम से महापौर पद के प्रबल दावेदार इस युवा नेता के कार्य की प्रदेश में हो रही प्रशंसा

जगदलपुर: जगदलपुर नगर निगम से मेयर पद के लिए जारी सभी सस्पेंस भाजपा से अधिकृत प्रत्याशी की घोषणा होने के बाद आखिरकार खत्म हो चुके हैं। टिकिट की दौड़ में शामिल सभी संभावित उम्मीदवारों में से भाजपा के वरिष्ठ नेता संजय पाण्डेय को भाजपा ने अपना अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया है। प्रत्याशी घोषणा के उपरांत जहां संजय पाण्डेय को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है तो जगदलपुर भाजपा के युवा नेता मनीष पारख ने भी उन्हें बधाई दी है। लेकिन उनका बधाई देने का यह कार्य प्रदेशभर में खासा चर्चा का विषय बना हुआ है।

बता दें कि, महापौर पद के लिए टिकिट की दौड़ खत्म होने के साथ ही टिकिट चाहने वालों में युवा नेता मनीष पारख स्वयं संभावित उम्मीदवारों में शामिल थे। मनीष पारख को पार्टी से उम्मीदवार नहीं बनाने पर भी पार्टी एवं संगठन के इस आदेश का सम्मान किया और पार्टी की एकता एवं संगठन के आदेश को मजबूती प्रदान करने के लिए अधिकृत प्रत्याशी संजय पाण्डेय को जिला पार्टी कार्यालय पहुॅचकर उनको बधाई दी। टिकिट नहीं मिलने के उपरांत भी मनीष पारख भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी संजय पाण्डेय को बधाई देने सबसे पहले उनके पास पहुॅचने वाले नेताओं में शामिल रहे।

गौरतलब है कि, मनीष पारख पिछले तीन दशक से भाजपा में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं उनके शांत स्वभाव व कुशल व्यवहार के कारण वे युवा वर्ग में काफी लोकप्रिय हैं। एवं क्षेत्र के विकास के प्रतिश हमेशा गंभीर रहते हैं।

भाजपा से संजय पाण्डेय को प्रत्याशी बनाए जाने पर मनीष पारख ने कहा है कि, पिछले कई वर्षों से वरिष्ठ नेता संजय पाण्डेय ने संगठन के लिए जो मेहनत की है वह सराहनीय है। उन्होंने हर पद पर अपनी जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी और निष्ठा से निभाया है। उनकी मेहनत, संगठन के प्रति समर्पण और पार्टी की विचारधारा को बढ़ाने के लिए उनके प्रयासों ने उन्हें आज इस मुकाम पर पहुॅचाया है। मुझे विश्वास है कि वह जगदलपुर नगर निगम में सर्वाधिक मतों से जीतकर पार्टी को और मजबूत बनाऐंगे। और उनके इस कार्य में पार्टी का हर एक कार्यकर्ता उनके साथ पूरी मजबूती के साथ खड़ा रहेगा।

Related Articles

Back to top button