देशभर में जन्माष्टमी की धूम, राष्ट्रपति मुर्मू और पीएम मोदी ने दी कृष्ण जन्मोत्सव की बधाई
Krishna Janmashtami 2023: जन्माष्टमी का त्योहार पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है. कृष्ण मंदिरों (Krishna Temple) में विशेष सजावट की गई है. विशेष अनुष्ठान किए जा रहे हैं. भक्तों का ताता लगा है. इस बीच, देश के प्रमुख मंदिरों से विशेष आरती-पूजा के वीडियो भी सामने आने लगे हैं.
इस खास पर्व पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Droupadi Murmu) ने बधाई दी है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बधाई संदेश में कहा, मैं सभी देशवासियों को जन्माष्टमी के पावन पर्व की बधाई देती हूं. जन्माष्टमी का त्योहार हमें भगवान श्रीकृष्ण के गीता के उपदेश को समझने, अमल में लाने और निष्काम कर्म करने की प्रेरणा देता है. भगवान श्रीकृष्ण ने पूरी मानवता को धर्म के मार्ग पर चलने का संदेश दिया है. आइए, इस शुभ अवसर पर हम जन-कल्याण की भावना के साथ आगे बढ़ें और अपने समाज और राष्ट्र को समृद्ध बनाएं.
वहीं कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव पर प्रधानमंत्री ने भी बधाई दी है. पीएम मोदी ने बधाई संदेश में लिखा, जन्माष्टमी की बहुत-बहुत बधाई, श्रद्धा और भक्ति का यह पावन अवसर मेरे सभी परिवारजनों के जीवन में नई ऊर्जा और नए उत्साह का संचार करे, यही कामना है, जय श्रीकृष्ण!