छत्तीसगढ़

स्वास्थ्यकर्मी की लापरवाही, सेल्फी लेने के चक्कर में महिला को दो बार लगा दिया वैक्सीन

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एक महिला को एक ही समय में कोरोना वैक्सीन के 2 टीके लगाने का मामला सामने आया है। महिला और उसके घरवाले इस बात से काफी डरे हुए हैं कि कहीं इस इंजेक्शन से कोई साईड इफेक्ट न हो जाए। उन्होंने इस मामले में स्वास्थ विभाग के अधिकारियों से शिकायत की है। मामला पत्थल गाँव के पाकरगाँव ग्राम पंचायत का है।
जानकारी के मुताबिक, रेवती यादव ग्राम पत्थलगांव की रहने वाली है। उसने बीते अप्रैल महीने में कोविशील्ड का पहला टीका लगवाया था। टीकाकरण महाअभियान के दौरान वह 9 दिसम्बर को दूसरा डोज लगवाने के लिए गई।
READ MORE: माफ कीजिएगा… हम कटरीना-विक्की की शादी की फोटो नहीं छाप रहे, अखबार का यह कदम लोगों को आया पसंद…
इस दौरान टीका लगा रही स्वास्थ कार्यकर्ता अलका लांबा ने एक ही समय पर दो बार टीका लगा दिया। उन्होंने ये दोनों वैक्सीन एक ही हाथ मे लगा दिए। इसपर जब महिला ने आपत्ति जताई तो स्वास्थ कर्ता ने उससे कहा कि गलती से ऐसा हो गया मगर कुछ नहीं होगा, कोई दिक्कत नहीं होगी।
READ MORE: महिला ने दिया तीन बेटियों को जन्‍म, दो की एंबुलेंस में और एक की अस्पताल में गूंजी किलकारी
महिला के पति गिरधारी यादव ने कहा कि 9 दिसम्बर को उनकी पत्नी रेवती यादव टीका लगाने के लिए गई। टीका लगाकर वह जाने लगी तो उसे दोबारा बुला लिया गया। यह कहकर कि टीका लगाते का फोटो शूट नहीं किया गया है। उसे सेल्फी के लिए दुबारा बुलाया गया। इस दौरान फोटो लेते लेते दोबारा वैक्सीन लगा दिया गया।

Related Articles

Back to top button