ई-कॉमर्स की दिग्गज कंपनी अमेजन के संस्थापक और मालिक जेफ बेजोस कंपनी के CEO पद से इस्तीफा देने जा रहे हैं। 1994 में ऐमजॉन की शुरुआत किताब बेचने वाली कंपनी के रूप में हुई थी। यह आज दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है। इसका बाजार पूंजीकरण 1.77 लाख करोड़ डॉलर से ज्यादा है।
कौन बनेगा अमेजन का नया CEO
एंडी जैसी (Andy Jassy) अमेजन के CEO का पद संभालेंगे। अभी तक उन पर कंपनी के क्लाउड कंप्यूटिंग बिजनेस की जिम्मेदारी थी। उन्हें बेजोस का करीबी माना जाता है। जानकारों का मानना है कि जैसी के लिए अमेजन की तेज ग्रोथ बनाए रखना एक बड़ी चुनौती होगी।
13 लाख लोग काम करते हैं अमेजन कंपनी में
बेजोस ने कहा है कि उनके पास अन्य परियोजनाओं के लिए अधिक समय होगा, जिसमें उनकी अंतरिक्ष अन्वेषण कंपनी ब्लू ओरिजिन उनके द्वारा चलाए जाने वाले परोपकार के काम और वाशिंगटन पोस्ट की देखरेख शामिल है। इस समय अमेजन में 13 लाख लोग काम करते हैं और ये दुनिया भर में करोड़ों लोगों और कारोबारों को सेवाएं देते हैं। आपको बता दें, ठीक 27 साल पहले आज ही के दिन सन्न 1994 में अमेजन कंपनी की शुरुआत हुई थी।
छोटे से गैराज से 1994 में शुरू की थी अमेजन
बता दें कि 57 साल के बेजोस ने 1994 में एक छोटे से गैराज से अमेजन की शुरुआत की थी। अमेजन ने किताबों की बिक्री ऑनलाइन शुरू की थी और इसमें बड़ा नाम कमाया था। इसके बाद धीरे-धीरे अमेजन ने अपना विस्तार किया औऱ आज ई-कॉमर्स की दिग्गज कंपनी बन गई। आज के समय में ऑनलाइन रिटेल में अमेजन सबसे बड़ा नाम है।
जानिए अब क्या करेंगे बेजोस
अब, जेफ बेजोस अपने जीवन के अगले चरण की ओर बढ़ रहे हैं जिसमें फिल्में, अंतरिक्ष और परोपकार शामिल हैं। बेजोस ने अपने पद से इस्तीफा देने को लेकर कहा कि ‘मैं अपनी ऊर्जा को नए उत्पादों और नए इनिशिएटिव्स पर केंद्रित करने का इरादा रखता हूं’ बेजोस ने अपने 13 लाख कर्मचारियों से कहा, ‘मुझे लगता है कि इन संगठनों के प्रभाव के बारे में मैं बहुत भावुक हूं’
बेजोस ने इंस्टाग्राम पर अपनी आगे की योजना के बारे में संकेत दिए हैं। उनकी साइंस फिक्शन में बहुत दिलचस्पी है। वह इस महीने अपने सबसे अच्छे दोस्त और भाई मार्क के साथ अंतरिक्ष की सैर पर जाने वाले हैं। उन्होंने अंतरिक्ष में पर्यटन और इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देने के लिए अपनी कंपनी ब्लू ऑरिजिन (Blue Origin) में अरबों डॉलर निवेश किया है। वह मार्क के साथ 20 जुलाई को अंतरिक्ष यात्रा पर जाएंगे।
Back to top button