मेडिकल

Vaccination: इंसान ही नहीं यहां तो भालू और बाघ को भी लगने लगी कोरोना वैक्सीन

अमेरिका में जानवरों को कोरोना वायरस से बचाने के लिए राष्‍ट्रीय अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत सैन फ्रांसिस्को बे एरिया के चिड़ियाघर में बाघ, भालू और गंध बिलाव (नेवले की जाति का एक जीव) को प्रायोगिक तौर पर कोरोना वैक्‍सीन लगाई गई।
READ MORE: बड़ी खबर: प्रधानमंत्री मोदी आज ‘कोविन ग्लोबल कॉन्क्लेव’ को करेंगे संबोधित, जानें कौन से देश लेंगे हिस्सा
ऑकलैंड चिड़ियाघर में बाघ जिंजर और मॉली पहले दो पशु हैं जिन्हें इस सप्ताह कोरोना का टीका लगाया गया। टीके की ये खुराक न्यू जर्सी में पशु दवा कंपनी जोएटिस ने विकसित और दान की है। चिड़ियाघर में पशु सेवा की उपाध्यक्ष एलेक्स हरमन ने बताया कि यहां पर रह रहे किसी भी पशु को कोरोना नहीं है। लेकिन एहतियातन हमने ये कदम उठाया है। बाघ, काले और भूरे भालू, पहाड़ी शेर और गंध बिलाव को टीके की पहली खुराक दी गई है।
READ MORE: आज Amazon के CEO का पद छोड़ देंगे जेफ बेजोस, जानिए कौन लेगा उनकी जगह
इसके बाद स्तनधारी जानवरों और सुअरों को टीका दिया जाएगा। एक प्रेस विज्ञप्ति में हरमन ने कहा कि चिड़ियाघर में शारीरिक दूरी का पालन करने के लिए अवरोधकों का इस्तेमाल किया जा रहा है और कर्मी संवेदनशील प्रजातियों की सुरक्षा के लिए सुरक्षात्मक परिधान पहनते हैं।
READ MORE: बंपर मुनाफे का जरिया बन गई है ‘बांस की खेती’, बिना खाद-पानी के हो रही लाखों में कमाई
जानवरों की ये वैक्सीन न्यू जर्सी स्थित एनिमल हेल्थ कंपनी Zoetis ने तैयार की है। ऑकलैंड जू ने ट्वीट कर बताया कि Zoetis की तरफ से जानवरों को वैक्सीनेट करने के लिए 11 हजार डोज डोनेट किए गए हैं। ये वैक्सीन 27 राज्यों के करीब 70 चिड़ियाघर में भेजी जाएगी। शुरुआत में बाघ, भालू, ग्रिजली बियर, पहाड़ी शेर और फैरेट्स (नेवले की एक जाति) को वैक्सीन दी जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button