वारदात

सड़क पर मौत बनकर दौड़ी ऑडी कार, 11 लोगों को उड़ाया, 6 साल के बच्चे की मौत, देखें दिल दहला देने वाला Video

राजस्थान में जोधपुर के एम्स रोड पर मंगलवार सुबह तेज रफ्तार से आ रही ऑडी कार ने 11 लोगों को ठोकर मार दी। हादसे में 16 साल के लड़के की मौत हो गई और 10 लोग घायल हो गए हैं। जिसने भी यह हादसा देखा, उसका दिल दहल गया।
हादसे का रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो सामने आया है। कार चालक ने ऑडी से नियंत्रण खो दिया और आगे आने वालों को ठोकर मारती हुई सड़क किनारे पर ठेले से जाकर टकरा गई।
READ MORE: ‘बबीता जी’ ने खरीदा नया आशियाना, इंस्टाग्राम पर शेयर की खूबसूरत तस्वीरें
50 वर्षीय आदमी चला रहा था कार
जानकारी के अनुसार, शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के नंदनवन ग्रीन में रहने वाले 50 साल के अमित नागर अपनी ऑडी कार लेकर जा रहे थे। अचानक पाल रोड से एम्स की ओर जाते समय पेट्रोल पंप से पहले भीड़ के बीच कार बेकाबू हो गई। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई पड़ रहा है कि कार के आगे कुछ बाइकसवार जा रहे हैं। इस दौरान पीछे से निकल कर ऑडी कार ने सबसे पहले एक एक्टिवा सवार को पीछे से ठोकर मारी। इससे एक्टिवा सवार हवा में उछल गया। फिर इसके आगे कार की रफ्तार और ज्यादा तेज हो गई।

READ MORE: Indigo का यात्रियों को शानदार तोहफा, सिर्फ 1400 रुपये में करें हवाई यात्रा, फटाफट करें बुकिंग
इससे पहले कि आगे चल रहे लोग कुछ संभल पाते, कार ने एक मोटर साइकिल और एक स्कूटी को ठोकर मारी। वाहनों के साथ उनके चालक भी हवा में उछलते नजर आए। फिर कार ने वहां सड़क किनारे बनी झोपड़ियों के बाहर से निकल रहे एक साइकिल सवार को टक्कर मार दी। इसके बाद झोपड़ियों के बाहर खड़े कुछ लोग चपेट में आ गए। फिर कार अपने आप थम गई।
जैसे ही कार रुका, कार चालक अमित वहां से निकल कर सीधे बासनी पुलिस थाने पहुंच गया। फिलहाल, एम्स में सभी घायलों का इलाज चल रहा है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी जोधपुर पहुंचते ही घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे।
READ MORE: Post Office Scheme: हर महीने 12,000 रुपये का निवेश, मैच्‍योरिटी पर मिलेंगे एक करोड़ से अधिक रुपये, जानें स्कीम के बारे में सबकुछ

Related Articles

Back to top button