चोरी के ऑटो से कुचलकर जज की हत्या, सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा मामला, तीन सलाखों के पीछे
झारखंड के धनबाद में चोरी के ऑटो से कुचले गए जज की मौत के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कार भी जब्त कर ली है। जज की मौत सुप्रीम कोर्ट पहुंच चुकी है. सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विकास सिंह ने मामले को उच्च न्यायालय में भेज दिया है और CBI से जांच करने को कहा है।
गौरतलब है कि बुधवार की सुबह जिला एवं सत्र न्यायाधीश उत्तम आनंद सुबह टहल रहे थे, इस दौरान रणधीर वर्मा चौक पर उन्हें पीछे से आ रही एक कार ने जोरदार टक्कर मार दी. घटना के बाद हादसे में कार चालक कार लेकर फरार हो गया। घटना के बाद देखने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी। स्थानीय लोग जज को अस्पताल ले गए, जहां उनकी मौत हो गई। वहीं, पुलिस हत्या के नजरिए से घटना की जांच कर रही है। न्यायाधीश कई गंभीर मामलों की सुनवाई कर रहे हैं। अपराधियों पर इस घटना को अंजाम देने की आशंका जताई जा रही है.