बिग ब्रेकिंग

सैन्य अस्पताल के बाहर आतंकी हमला, विस्फोट में 19 लोगों की मौत, 50 घायल

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के सबसे बड़े सैन्य अस्पताल के पास दो विस्फोटों में 19 लोगों के मारे जाने और 50 लोगों के घायल होने की खबर है। हालांकि, अभी तक इस हमले की जिम्मेदारी किसी भी आतंकी दल ने नहीं ली है।
आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता कारी सईद खोस्ती ने रायटर को बताया कि विस्फोट मध्य काबुल में 400 बिस्तरों वाले सरदार मोहम्मद दाउद खान अस्पताल के प्रवेश द्वार पर हुआ।

स्पुतनिक ने बख्तर समाचार एजेंसी के हवाले से बताया कि अफगानिस्तान की राजधानी में इस्लामिक स्टेट द्वारा एक अस्पताल पर हमला किया गया। रिपोर्ट में कहा गया है कि एक आईएस आतंकी ने अस्पताल के प्रवेश द्वार पर खुद को उड़ा लिया। कई और हमलावर इमारत में घुस गए।

आपको बता दें इससे पहले भी अफगानिस्तान के कुंदुज शहर में शिया मस्जिद में लोगो पर आत्मघाती बम हमले में 55 लोगों की मौत हो गई थी। वही 26 अगस्त को काबुल एयरपोर्ट पर हुए आत्मघाती बम विस्फोट में 169 अफगान और 13 अमेरिकी सैनिक समेत कुल 182 लोगों की मौत हो गई थी।

Related Articles

Back to top button