मनोरंजन

Kacha Badam Song: आख़िर कौन हैं ‘कच्चा बादाम’ गाना गाने वाला शख्स, जिसकी आवाज पर थिरक रहें हैं बॉलीवुड सितारों के पैर…

Kacha Badam Song: सोशल मीडिया के आज के दौर में कौन कब फेमस हो जाएगा और किसका वीडियो वायरल हो जाएगा, कुछ कहा नहीं जा सकता। रानू मंडल से लेकर डांसिंग डब्बू अंकल और सहदेव तक एक वीडियो वायरल होते ही ये सब रातों-रात स्टार बन गए। इस सूची में शामिल थे ‘कच्चा बादाम’, जो गाना गा चुके थे।
इस समय सभी #KachaBadam पर डांस कर रहे हैं। इसके साथ ही इस गाने को गाने वाले सिंगर भुबन बड्याकर भी काफी मशहूर हो रहे हैं। बंगाली भाषा में कच्चा बादाम का मतलब कच्ची मूंगफली होता है। बंगाली में मूंगफली को बादाम कहा जाता है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by UMA MEENAKSHI (@yamtha.uma)

ऐसे में लोग तरह-तरह की आवाजें कर अपना माल बेचते हैं, लेकिन भुबन बड्याकर अपनी मूंगफली बेचने के लिए गाने गाकर ग्राहकों को लुभाते हैं। लोगों को उनका अंदाज पसंद आया और उनका वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kili Paul (@kili_paul)

पश्चिम बंगाल के मूंगफली विक्रेता भुबन बड्याकर ने खुद ‘कच्चा बादाम’ गाने की रचना की थी। यह गीत बंगाल के आदिवासी बाउल के लोकगीत पर आधारित है। एक चर्चित वेबसाइट की खबर के मुताबिक भुबन बीरभूम जिले के दुबराजपुर प्रखंड के कुरलजुरी गांव का रहने वाला है। भुबन के परिवार में उनकी पत्नी, 2 बेटे और 1 बेटी समेत कुल 5 सदस्य हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dasom Her (@luna_yogini_official)

 

सबसे खास बात यह है कि भुबन पायल घर की टूटी-फूटी चीजों जैसे मोबाइल के बदले मूंगफली बेचती है। वह रोजाना 3-4 किलो मूंगफली बेचकर 200-250 रुपये तक कमा लेते हैं। हालांकि अब उनका गाना वायरल होने के बाद उनकी बिक्री बढ़ गई है।
एक वेबसाइट से बातचीत में भुबन ने कहा, ‘मैं चाहता हूं कि लोग मेरे गाने के बारे में जानें और सरकार मेरे और मेरे परिवार के रहने के लिए कोई स्थायी व्यवस्था करें। मैं उन्हें अच्छा खाना खिलाना चाहता हूं, उनके लिए सुंदर कपड़े की व्यवस्था करना चाहता हूं।’ इस समय भुबन के गानों ने लोगों के बीच अच्छी लोकप्रियता बटोरी है।

Related Articles

Back to top button