छत्तीसगढ़बिग ब्रेकिंगभारत

Kalicharan Maharaj Arrested: रायपुर पुलिस ने कालीचरण को किया गिरफ्तार, धर्म संसद में महात्मा गांधी पर की थी अमर्यादित टिप्पणी

Kalicharan Maharaj Arrested : रायपुर पुलिस ने कालीचरण महाराज को गुरुवार तड़के मध्यप्रदेश के खजुराहो से गिरफ्तार कर लिया है। कालीचरण महाराज पर आरोप है कि उसने रायपुर में आयोजित धर्म संसद में महात्मा गांधी पर अमर्यादित टिप्पणी की थी।
रायपुर के एएसपी अभिषेक माहेश्वरी ने जानकारी दी कि रायपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि खजुराहो के एक होटल में कालीचरण ठहरे हैं। कालीचरण के सभी मोबाइल भी बंद थे। वहीं सूचना के बाद तड़के सवेरे 4.30 बजे पुलिस होटल पहुंच गई जहां से कालीचरण को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस सड़क मार्ग के जरिए कालीचरण महाराज को रायपुर ला रही है। शाम के पांच बजे तक उनके रायपुर पहुंचने की उम्मीद है। इसके बाद कालीचरण महाराज की कोर्ट में पेशी की जाएगी।
बता दें कि छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की जहां एक संगठन द्वारा आयोजित धर्म संसद में धर्मगुरु कालीचरण महाराज ने महात्मा गांधी के बारे में अपमानजनक शब्द कहे थे और नाथूराम गोडसे को बापू की हत्या के लिए सही ठहराया था।
धर्मगुरु कालीचरण महाराज ने महात्मा गांधी के बारे में अपमानजनक शब्द कहते हुए कहा कि नाथूराम गोडसे ने बापू की हत्या कर सही कदम उठाया था।
इसके बाद कालीचरण महाराज के खिलाफ बीते रविवार को रायपुर के टिकरापारा थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 505 (2) और 294 के तहत मामला दर्ज किया गया था।

Related Articles

Back to top button