गुप्तचर विशेषभारतवारदात

SSR Suicide Case: केस में अब तक क्या हुआ, सबकुछ समझें आसान भाषा में

मुंबई . फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की कथित खुदकुशी की पहेली सुलझने के बजाय लगातार उलझती हुई दिखाई दे रही है . सुशांत सिंह के मौत के करीब 72 दिन हो चुके हैं, लेकिन अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि यह खुदखुशी है या हत्या ! वही सुशांत सिंह के पिता लगातार बिहार पुलिस से गुहार लगा रहें है, कि मेरे बेटे की हत्या हुई है, आरोप के अनुसार रिया चक्रवर्ती, शोवित चक्रवर्ती और सिद्धार्थ पठानी जैसे लोग ही सुशांत की मौत के जिम्मेदार है।

सुशांत सिंह के पिता कहतें हैं कि मेरे बेटे को न्याय मिलना चाहिए। जिसके लिए वो लगातार सीबीआई (CBI) जांच की मांग कर थे। बिहार पुलिस ने भी सरकार से सीबीआई जांच की मांग की थी जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट द्वारा इस केस को सीबीआई को सोप दिया गया।

सीबीआई ने केस को हाथ में लेते हुए घटना के फिर से डीकोड करना शुरू कर दिया है , ताकि अच्छे से तफ्तीश हो सके। सुशांत के पिता ने रिया चक्रवर्ती और उसके परिवार पर आरोपी लगाया गया है इसके साथ सुशांत सिंह के जो घर पर काम करते थे उन पर भी शक जाहिर लगाया गया है . अब देखना होगा की सुशांत केस में सीबीआई किनते सबूत हासिल कर पाती है और कब तक इस बात से पर्दा उठा पाती है कि यह हत्या है या खुदखुशी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button