छत्तीसगढ़

ABVP ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया पूर्ण करने की मांग

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विद्यार्थियों ने छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के नाम सरगुजा जिला कलेक्टर संजीव कुमार झा को शिक्षा भर्ती प्रक्रिया जल्द पूर्ण करने की मांग को लेकर नगर मंत्री सतीश पांडे, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अश्वनी चौबे, अविनाश मंडल, निखिल मरावी, पिंटू पांडे, वर्षा गुप्ता देवेंद्र नाग, रोहित राजवाड़े, हरीश प्रजापति, आकाश कश्यप आदि उपस्थित थे, जिसने ज्ञापन सौंपा है |

उनका कहना है कि प्रदेश में नियमित शिक्षकों की आवश्यकता लंबे समय से अनुभव की जा रही है, शिक्षक भर्ती 2019 का विज्ञापन आने के पश्चात आशा की एक किरण भी जगी थी किंतु विज्ञापन के बाद 17 माह और अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन के बाद 8 महीने बीत जाने के उपरांत भी पदस्थापना नहीं हो सकी है | शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया अभी विशेष है जिसके कारण सभी 14580 अभ्यार्थियों की चिंता बढ़ गई है | और शासन द्वारा भी कोई स्थिति स्पष्ट नहीं की जा रही है |

भर्ती प्रक्रिया में पदस्थापना में हो रहे इस अनावश्यक विलंब के चलते कई प्रश्न उठ रहे हैं जिसमें से कुछ प्रश्न इस प्रकार है :-

इस व्याख्याता भर्ती परीक्षा में परिणामों की व्याधि 30 सितंबर को खत्म होने से पहले पदस्थापना क्यों नहीं की जा रही है?

 

छत्तीसगढ़ के सभी स्कूलों मे विषय विशेषज्ञ शिक्षकों की भारी कमी होने के कारण नियुक्त शीघ्रतिशीघ्र की जानी चाहिए थी फिर भी पदस्थापना में इतना विलंब क्यों किया जा रहा है?

सरकार कोरोना काल में अन्य सभी कार्य कर रही है
जैसे- जिस में संविदा शिक्षकों की भर्ती, संविलियन स्थानांतरण आदि तो इसके साथ साथ शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया भी आगे पूरी क्यों नहीं की जा रही है?

शिक्षक विषय भर्ती पर ही आर्थिक संकट क्यों, जबकि इससे पिछले सत्र के बजट में ही शासन द्वारा स्वीकृत किया जा चुका है?

नियमित शिक्षकों को ना लेकर समान वेतन पर ही संविदा भर्ती क्यों, क्या इसके लिए कोरोना संकट नहीं है ?

इन सभी मुद्दों को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मुख्यमंत्री से आग्रह करती है कि अन्य शिक्षक अभ्यथियों और विद्यार्थियों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए शिक्षक भर्ती 2019 की पदस्थापना संबंधि इस प्रक्रिया को शीघ्रताशीघ्र आगे बढ़ाने के लिए यथोचित निर्णय लें |

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button