छत्तीसगढ़

बीएसपी में वाहनों की एंट्री के लिए क्यूआर कोड (QR code) आधारित वाहन पास अनिवार्य… जानें क्या है प्रबंधन का फरमान

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र में अनाधिकृत वाहनों का प्रवेश रोकने के लिए नई व्यवस्था लागू की गई है। भिलाई इस्पात संयंत्र में अब तमाम वाहनों का प्रवेश क्यूआर कोड (QR code) आधारित वाहन पास के जरिए होगा। एक जुलाई को इस सबंध में बीएसपी प्रबंधन द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है। आदेश में कहा गया है कि वाहनों में क्यूआर कोड (QR code) आधारित वाहन पास अनिवार्य रूप से लगाना होगा।  BSP

भिलाई स्टील प्लांट में आने वाले हर कर्मचारी को अपने वाहनों में क्यूआर कोड (QR code) वाला विशेष पास छिपकाना होगा। बीएसपी कर्मचारियों को प्लांट में इंट्री वैद्य क्यूआर कोड (QR code) आधारित वाहन पास से ही मिलेगी। कर्मचारियों को क्यूआर कोड (QR code) आधारित वाहन पास प्लांट के अधिकारिक प्लांट ई-सहयोग से मिल जाएगा। इसका प्रिंट निकाल का कार के स्क्रीन पर बाइक पर सामने ऐसे लगाना होगा जिसे गेट पर सीआईएसएफ के जवान स्कैन कर सके।

READ MORE: Government Job:युवाओं को सरकारी नौकरी करने का सुनहरा मौका, यहां 800 पदों पर निकली बंपर भर्ती,ग्रेजुएट पास जल्द करें आवेदन

एक क्लिक में मिलेगी सारी कुंड़ली

बीएसपी प्रबंधन द्वारा सभी कर्मियों का डेटा ऑनलाइन फीड किया जा रहा है। इसका क्यूआर कोड (QR code) की प्रिंट निकालकर कर्मचारी अपने वाहनों में लगाएंगे। गेट पर स्कैन करते ही कर्मचारी की सारी कुंडली निकल आएगी। इससे प्लांट में प्रवेश करने वाला वैध है या अवैध है इसकी जानकारी मिल जाएगी। भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन की सोच है कि इससे अनाधिकृत प्रवेश करने वालों पर पूरी तरह से रोक लग जाएगी।

ऐसे मिलेगा क्यूआर कोड (QR code) आधारित वाहन पास

संयंत्र कर्मियों को क्यूआर कोड (QR code) आधारित वाहन पास पाने के लिए सबसे पहले भिलाई इस्पात संयंत्र के अधिकारिक वेब साइट के होमपेज पर ई-सहयोग में जाना होगा। यहां से बीएसपी कर्मचारियों का क्यूआर कोड आधारित वाहन पास मिलेगा। कर्मचारी इसका प्रिंट निकालकर अपने वाहनों में लगाएंगे। साथ ही एक प्रति अपने साथ भी रख सकते हैं।  BSP

Related Articles

Back to top button