वारदात

कलयुगी बेटे ने ही की थी माता-पिता, नानी व बहन की हत्या, फिर ढाबे पर खाना खाने गया, पुलिस को बताई डरावनी कहानी

हरियाणा के रोहतक में हुए चार लोगों की हत्या का राज बुधवार को आखिरकार खुल ही गया। रोहतक के विजय नगर में छह दिन पहले एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या प्रॉपर्टी डीलर बबलू पहलवान के 20 वर्षीय बेटे अभिषेक उर्फ मोनू ने ही की थी।

घटना में पिता प्रदीप मलिक उर्फ बबलू पहलवान (45), मां बबली (40) व घर आई नानी रोशनी (60) निवासी सांपला व बहन 19 वर्षीय नेहा उर्फ तमन्ना के सिर में गोली मार दी गई थी। चारों की हत्या करके युवक होटल में अपने दोस्त के पास गया, वहां से फिर वह खाना खाने ढाबे पर चला गया। पुलिस ने इस गति के पीछे एक वजह प्रॉपर्टी विवाद भी बताई है। बुधवार को अपने कार्यालय में पुलिस अधीक्षक राहुल शर्मा ने बताया कि जिस तरह से वारदात को अंजाम दिया गया है, उससे लग रहा था कि किसी बहुत करीबी व्यक्ति ने ही परिवार के चारों लोगों की हत्या की है।

Read More Chandan Mitra Passes Away: पत्रकार, संपादक और पूर्व राज्यसभा सांसद चंदन मित्रा का निधन, PM ने जताया शोक

जानकारी के मुताबिक, शक के दायरे में आए लोगों में प्रॉपर्टी डीलर का 20 वर्षीय बेटा अभिषेक उर्फ मोनू भी शामिल था। जेब पुलिस ने उससे सख्ती से पूछताछ की तो पता चला कि वह कुछ दिनों से अपने पिता से नाराज चल रहा था। इसके साथ ही वित्तीय वजह भी सामने आई है। परिवार के चार लोगों को गोली मारकर आरोपी ने दरवाजे बंद कर दिए। इसके बाद लॉक लगाया और होटल में अपने दोस्त के पास चला गया। वहां से सीधे वे दोनों ढाबे पर खाना खाने गए लेकिन जांच में पता चला कि होटल में अभिषेक ने खाना ही नहीं खाया। इसके बाद घर के बाहर आकर उसने अपने मामा को फोन किया। उसने उनको ये बताया कि घर वाले फोन नहीं उठा रहे हैं। इसकी साथ ही वह छत के रास्ते मकान के ऊपर पहुंचा। शोर सुनकर आसपास के लोग भी आ गए।

परिवार के कई और सदस्य व दोस्त शक के दायरे में

एसपी ने बताया कि हत्या करने वाले आरोपी अभिषेक को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। फिलहाल शक के दायरे में परिवार के कई और भी सदस्य व आरोपी के दोस्त भी हैं। पुलिस जल्द से जल्द सनसनीखेज हत्याकांड की जांच पूरी कर फास्ट ट्रैक कोर्ट में केस चलाने की अदालत से मांग करेगी।

अखाड़ा हत्याकांड की तर्ज पर हुआ विजय नगर हत्याकांड

वहीं फरवरी माह में जाट कॉलेज अखाड़े में भी पांच लोगों की हत्या कर दी गई थी। उसमें भी अखाड़े का ही कोच सुखविंद्र गिरफ्तार किया हुआ था। अब इधर, विजय नगर में चार लोगों की हत्या के मामले में प्रॉपर्टी डीलर का बेटा ही गिरफ्तार हुआ है।

मामा ने दर्ज करवाई थी एफआईआर

पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को सांपला निवासी प्रवीण ने शिकायत की थी कि उसकी बड़ी बहन सन्तोष उर्फ बबली की करीब 21 वर्ष पहले प्रदीप उर्फ बबलू निवासी विजयनगर के साथ शादी हुई थी। उसका जीजा प्रॉपर्टी डीलर के तौर पर काम करता था। बहन का बेटा अभिषेक (20) व बेटी नेहा (19) है। तकरीबन दोपहर 2 बजकर 19 मिनट पर वह प्रॉपर्टी डीलर कार्यालय के बाहर बैठा था। तभी उसके भांजे अभिषेक का फोन आया। उसने बताया कि घर का दरवाजा बंद है। मम्मी और पापा फोन भी नहीं उठा रहे हैं। यहां तक कि दरवाजा भी नहीं खोल रहे हैं। प्रवीण ने अभिषेक को कहा कि पड़ोस से किसी को बुलाकर गेट खुलवा ले, वह जल्दी ही वहां आ रहा है।

प्रवीण ने बताया कि जब वह मौके पर पहुंचा तो एक मंजिला मकान के बाहर भीड़ जमा थी। नीचे वाले कमरे में जीजा प्रदीप उर्फ बबलू का शव चारपाई पर पड़ा हुआ था। सिर व मुंह से खून निकला हुआ था। इसके साथ ही माथे पर भी गोली मारी गई थी। जब वह ऊपर गया तो कमरे में मां रोशनी देवी व बहन बबली का शव भी फर्श पर पड़ा हुआ था।

Read More Chhattisgarh Congress Rift: राजनीतिक खींचतान के बीच अब भगवान की शरण में पहुंचे बघेल-सिंहदेव, आज अमरकंटक रवाना हुए CM, दिल्ली स्थित घर से पूजा-अर्चना करके लौटे स्वास्थ्य मंत्री

खून भी काफी मात्रा में बहकर बाहर दरवाजे तक आ गया था। फिर पता चला कि भांजी नेहा को आस पड़ोस के लोग पीजीआई ले गए हैं। प्रवीण ने पुलिस को बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने रंजिश रखते हुए उसके जीजा प्रदीप, बहन बबली व मां रोशनी की हत्या की है। जबकि भांजी की हत्या प्रयास किया गया है। लेकिन बाद में नेहा ने भी दम तोड़ दिया।

जांच में पुलिस को घर के अंदर से 32 बोर की गोली के पांच खोल मिले हैं। इसी में बबलू, बबली, रोशनी व नेहा के सिर में गोली मारी गई थी।

Read More  मिस इंडिया यूनिवर्स ने लगाए गंभीर आरोप: काम की तलाश में गई मुंबई, कोल्ड ड्रिंक में नशीली दवा मिला दी गई…फिर बनाया गया पोर्न वीडियो

Related Articles

Back to top button